Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इनखबर फेसबुक लाइव: बच्चे को बोलने में है तकलीफ तो संतरे के छिलके से करें ये उपाय

आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इनखबर फेसबुक लाइव: बच्चे को बोलने में है तकलीफ तो संतरे के छिलके से करें ये उपाय

आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा ने आज इनखबर डॉट कॉम के फेसबुक लाइव में दर्शकों के सवालों का सीधा जवाब दिया. इस दौरान दर्शकों ने आचार्य पवन सिन्हा से कई मुद्दों पर सवाल पूछे. एक दर्शक ने सवाल पूछा कि उनका बच्चा चार साल का हो गया है लेकिन बोल नहीं पाता.

Guru Parv, Acharya Pawan Sinha, Facebook, Trouble speaking, Orange, banana, Olive Oil
inkhbar News
  • Last Updated: March 10, 2017 17:27:04 IST
नई दिल्ली: आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा ने आज इनखबर डॉट कॉम के फेसबुक लाइव में दर्शकों के सवालों का सीधा जवाब दिया. इस दौरान दर्शकों ने आचार्य पवन सिन्हा से कई मुद्दों पर सवाल पूछे. एक दर्शक ने सवाल पूछा कि उनका बच्चा चार साल का हो गया है लेकिन बोल नहीं पाता.
 
जिन बच्चों को बोलने में तकलीफ है उनके लिए आचार्य पवन सिन्हा जी ने उपाय बताया है कि दस किशमिश दूध में भिगो दें और जब वो किशमिश फूल जाए यानी थोड़ी मोटी हो तो उसे बच्चे को खिलाएं. इसके अलावा संतरे का छिलके के अंदरुनी भाग को बच्चे की जीभ पर रगड़ें इसके अलावा केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से को भी बच्चे की चीभ पर रगड़ें और फिर जिभिया से बच्चे की जीभ साफ करें. इसके साथ ही बच्चे के गले में हरा धागा पहनाने से जल्द ही लाभ मिलता है. 
 
इसके अलावा बच्चे की दवाईयों को जारी रखें और बच्चे से धीरे-धीरे बात करने की कोशिश करें. इसके अलावा डॉक्टर की सलाह पर स्पीच थेरेपी भी ली जा सकती है. 

Tags