Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • शादी में हो रही है परेशानी तो सोमवार के दिन शिवलिंग की करें इस प्रकार से पूजा

शादी में हो रही है परेशानी तो सोमवार के दिन शिवलिंग की करें इस प्रकार से पूजा

भगवान शिव को प्रसन्न करना बड़ा ही आसान है लेकिन सबसे जरुरी बात यह है कि आप भोले नाथ को किस विधी से प्रसन्न करते हैं. हर व्यक्ति किसी न किसी परेशानी के चलते दुखी रहता है। कुछ सरल उपायों को करके भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है. भगवान शिव की कृपा से विवाह में आ रही रुकावटें, धन संबंधी समस्याएं दूर होती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

Lord Shiva, Shiva Puja, Somvar vrat, Hindu women, Fast, Somvar Vrat vidhi in Hindi, Shiva Puja Vidhi, Shiv puja benefits, Happy marriage life, Religious news in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: March 27, 2017 04:57:05 IST
नई दिल्ली: भगवान शिव को प्रसन्न करना बड़ा ही आसान है लेकिन सबसे जरुरी बात यह है कि आप भोले नाथ को किस विधी से प्रसन्न करते हैं. हर व्यक्ति किसी न किसी परेशानी के चलते दुखी रहता है. कुछ सरल उपायों को करके भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है. भगवान शिव की कृपा से विवाह में आ रही रुकावटें, धन संबंधी समस्याएं दूर होती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
 
सोमवार के दिन शिवलिंग पर केसर मिला दूध अर्पित करने से विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती है. इसके साथ ही शीघ्र विवाह के योग भी बनते हैं. धन प्राप्ति के लिए मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. गोलियां खिलाते समय भगवान शिव का ध्यान करते रहना चाहिए. इच्छा पूर्ति के लिए सोमवार को 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें.
 
सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए और परेशनियों से छुटकारा पाने के लिए सोमवार को नंदी (बैल) को हरी घास खिलाएं. गरीबों को भोजन करवाने से घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती. इसके साथ ही पितरों की आत्मा को भी शांति मिलती है. जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करते समय ऊं नम: शिवाय का जाप करें. ऐसा करने से व्यक्ति को आत्मिक शांति मिलेगी. धन की बढ़ौतरी के लिए घर में पारद से निर्मित शिवलिंग स्थापित करके प्रतिदिन पूजा करें.
 
सोमवार के दिन आटे से 11 शिवलिंग निर्मित करके 11 बार उनका जलाभिषेक करने से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं. रोगों से मुक्ति हेतु शिवलिंग का 101 बार जलाभिषेक करें.य जलाभिषेक करते समय ॐ जूं सः मंत्र का जाप करते रहें.
 
पापों से मुक्ति और सुखों की प्राप्ति के लिए सोमवार के दिन भोलेनाथ को तिल और जौ अर्पित करें. भगवान शिव को जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि और तिल चढ़ाने से पापों का नाश होता है.

Tags