Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • आज है मां शैलपुत्री की पूजा का दिन, इन मंत्रों से करे अराधना तो होगा कल्याण

आज है मां शैलपुत्री की पूजा का दिन, इन मंत्रों से करे अराधना तो होगा कल्याण

आज से चैत्र नवरात्र के साथ ही हर जगह धार्मिक आयोजन शुरू हो जाएंगे. साल 2017 के चैत्र नवरात्र के साथ ही हिंदू नवसंवत्सर भी शुरू होगा. 9 दिनों तक चलने इस पूजा में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाएगी.

chaitra navratra, Chaitra Navratri, devi bhagvati, hindu nav samvatsar, hindu new year, lord durga, spring season, Delhi News, Religious News, Devi Shailputri, Maa shailputri
inkhbar News
  • Last Updated: March 28, 2017 04:13:27 IST
नई दिल्ली: आज से चैत्र नवरात्र के साथ ही हर जगह धार्मिक आयोजन शुरू हो जाएंगे. साल 2017 के चैत्र नवरात्र के साथ ही हिंदू नवसंवत्सर भी शुरू होगा. 9 दिनों तक चलने इस पूजा में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाएगी.
 
नवरात्र के पहले दिन मां के जिस रूप की उपासना की जाती है, उसे शैलपुत्री ते नाम से जाना जाता है. पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री के रूप में जन्म लेने के कारण मां दुर्गा के इस रूप का नाम ‘शैलपुत्री’ पड़ा था.
 
शास्त्रों के अनुसार माता शैलपुत्री का स्वरुप अति दिव्य है. मां के दाहिने हाथ में भगवान शिव द्वारा दिया गया त्रिशूल है जबकि मां के बाएं हाथ में भगवान विष्णु द्वारा प्रदत्त कमल का फूल सुशोभित है. मां शैलपुत्री बैल पर सवारी करती हैं और इन्हें समस्त वन्य जीव-जंतुओं का रक्षक माना जाता है.
 
नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के शैलपुत्री वाले के रूप की अराधना करने से आकस्मिक आपदाओं से मुक्ति मिलती है. इसलिए दुर्गम स्थानों पर बस्तियां बनाने से पहले मां शैलपुत्री की स्थापना की जाती है माना जाता है कि इनकी स्थापना से वह स्थान सुरक्षित हो जाता है और मां की प्रतिमा स्थापित होने के बाद उस स्थान पर आपदा, रोग, व्याधि, संक्रमण का खतरा नहीं होता तथा जीव निश्चिं होकर उस स्थान पर अपना जीवन व्यतीत कर सकते हैं.
 
ऐसा कहा गया है कि मां दुर्गा के इस शैलपुत्री स्वरूप का पूजन करने से उपासक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और कन्याओं को मनोवांछित वर की प्राप्ति होती है और साधक का मूलाधार चक्र जागृत होने में सहायता मिलती है. इनके प्रसन्न करने के लिए पूजन में लाल फूल, नारियल, सिंदूर और घी के दीपक का प्रयोग करें.
 
मां शैलपुत्री का पूजन और स्तवन निम्न मंत्र से करें
वन्दे वांछितलाभाय, चंद्रार्धकृतशेखराम्‌।
वृषारूढ़ां शूलधरां, शैलपुत्रीं यशस्विनीम्‌ ॥
अर्थात् मैं मनोवांछित लाभ के लिये अपने मस्तक पर अर्धचंद्र धारण करने वाली, वृष पर सवार रहने वाली, शूलधारिणी और यशस्विनी मां शैलपुत्री की वंदना करता हूं.
 
शैलपुत्री पूजन विधि
दुर्गा को मातृ शक्ति यानी स्नेह, करुणा और ममता का स्वरुप मानकर पूजा की जाती है. कलश स्थापना से इनकी पूजा शुरु की जाती है. इनकी पूजा में सभी तीर्थों, नदियों, नवग्रहों, दिक्पालों, दिशाओं, नगर देवता, ग्राम देवता सहित सभी योगिनियों को भी आमंत्रित किया जाता है और कलश में उन्हें विराजने के लिए प्रार्थना सहित उनका आहवान किया जाता है.
 

Tags