Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • आप भी देखते हैं अमीर बनने का सपना तो रविवार के दिन करें ये उपाय!

आप भी देखते हैं अमीर बनने का सपना तो रविवार के दिन करें ये उपाय!

आपकी भी अगर जिंदगी आर्थिक तंगी और दुख में कट रही है, तो आज की हमारी ये खबर आपके लिए खास हो सकती है. आज रविवार के दिन सू्र्य भगवान का माना जाता है और आज के दिन किए गए उपाय करने से आप अपने कष्टों से मुक्ति पा सकते हैं.

Astro Tips, sunday, Surya Dev, Lucky Sunday, religious news in hindi, devotional news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 9, 2017 11:33:43 IST
नई दिल्ली : आपकी भी अगर जिंदगी आर्थिक तंगी और दुख में कट रही है, तो आज की हमारी ये खबर आपके लिए खास हो सकती है. आज रविवार के दिन सू्र्य भगवान का माना जाता है और आज के दिन किए गए उपाय करने से आप अपने कष्टों से मुक्ति पा सकते हैं. 
 
धन-धान्य और सुख-समृद्ध‍ि की प्राप्ति के लिए सूर्य देव की पूजा की जाती है क्योंकि वह यश और वैभव के देवता हैं. काफी कड़ी मेहनत करने के बाद भी हाथ में पैसा ठेहरता नहीं है और समाज में लोग आपको सम्मान की निगाहों से नहीं देखते हैं तो आज के दिन किए गए ये उपाय आपको इस परेशानी से निजात दिलवा सकते हैं.
 
उपाय 
 
1) रात्रि में सोते वक्त दूध के एक गिलास को अपने सिरहाने के पास रखकर सो जाएं.
 
2) गिलास ऐसी जगह रखें की सोते समय आपका हाथ गिलास पर लगने से वह गिर न जाए.
 
3) सुबह स्नान करने के बाद दूध को किसी भी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें.
 
4) हर रविवार को इस उपाय को करने से आपको आर्थिक परेशानी से तो निजात मिलेगा साथ ही आपको सुख-समृद्ध‍ि की प्राप्ति भी होगी.  

Tags