Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • भूलकर भी शनिवार को न खरीदें ये 4 चीजें, टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़

भूलकर भी शनिवार को न खरीदें ये 4 चीजें, टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़

आज शनिवार के दिन हम लोग जाने-अंजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, आप भी अगर आज के दिन शॉपिंग करते हैं या राशन आदि खरीदते हैं तो संभल जाएं.

Saturday, Shani Dev, Shopping, Black Shoes, Salt, Iron, Devotional News, Religious News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 22, 2017 02:52:32 IST
नई दिल्ली : आज शनिवार के दिन हम लोग जाने-अंजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, आप भी अगर आज के दिन शॉपिंग करते हैं या राशन आदि खरीदते हैं तो संभल जाएं.
 
जानें आज के दिन किस चीज की खरीदारी नहीं करनी चाहिए
 
1) लोहा : आज के दिन ऐसी मान्यता है की लोहे को शनिदेव का धातु माना गया है और उन्हें लोहे का सामान दान करने से वह प्रसन्न होते हैं, लेकिन अगर आप आज के दिन किसी भी लोहे के सामान को खरीदते हैं तो ऐसा करने से आप पर संकट का पहाड़ टूट सकता है.
 
2) नमक और तेल : आज शनिवार के दिन नमक और सरसों का तेल खरीदने से ऐसा माना जाता है की कर्ज व त्वचा संबंधित रोग आदि हो सकता है.
 
3) काले तिल : आप अगर अपने परिवार की सुख-शांति चाहते हैं तो भूलकर भी शनिवार के दिन काले तिल खरीदने की गलती करें, ऐसा करने से परिवार पर विपत्तियां आने लगती हैं.
 
4) काला जूता : आज के दिन काला जूता खरीदना आपको भारी पड़ सकता है, इस दिन खरीदा गया जूता अगर आप किसी महत्वपूर्ण दिन पहनते हैं तो आपका दिन खराब हो सकता है और काम में बाधा भी आ सकती है.
 

Tags