नई दिल्ली : आज सोमवार का दिन भोलेनाथ का माना जाता है, आपके भी दिल में अगर कोई मनोकामना है जो पूरी नहीं हो रही तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप भोलेनाथ को प्रसन्न कर सकते हैं.
भोलेनाथ सिर्फ एक लोटे जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं. क्या आप जानते हैं की अगर भोलेनाथ की आराधना शिवमंत्र के साथ की जाए तो रोजगार, उन्नति व मनचाहे जीवनसाथी को पाने की मनोकामना जल्दी पू्र्ण हो जाती है.
1) हर सोमवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल आर्पित करें, जलाभिषेक करते समय शिव मंत्र का जाप करें.
ऊँ महाशिवाय सोमाय नमः
2) जलाभिषेक के बाद गाय को दूध अर्पित करें, ऐसा करने से तन और धन संबंधी परेशानियां दूर होती है.
3) शिवलिंग पर आप शहद की धारा अर्पित करें, ऐसा करने से नौकरी व व्यवसाय से संबंधित परेशानियों से निजात मिलता है.
4) शिवलिंग पर जल अर्पित करने के बाद लाल चंदन लगाएं, ऐसा माना जाता है की चंदन लगाने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.