Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • अगर हाथ में नहीं टिकती सैलरी तो रविवार को जरूर करें ये उपाय

अगर हाथ में नहीं टिकती सैलरी तो रविवार को जरूर करें ये उपाय

आज रविवार के दिन भगवान सूर्य का माना जाता है, सूर्य भगवान यश और वैभव के देवता हैं. अगर आपके भी हाथ में सैलरी नहीं ठहरती और आप इस बात को लेकर परेशान रहते है तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है.

Lord Surya, Devotional News,Religious News, Astrology, Indian Rituals, Worship Sun, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 7, 2017 03:13:25 IST
नई दिल्ली : आज रविवार के दिन भगवान सूर्य का माना जाता है, सूर्य भगवान यश और वैभव के देवता हैं. अगर आपके भी हाथ में सैलरी नहीं ठहरती और आप इस बात को लेकर परेशान रहते है तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है.
 
भगवान सूर्य की पूजा धन-धान्य, सुख-समृद्ध‍ि प्राप्त करने के लिए की जाती है. आप भी अगर आर्थिक तंगी के कारण अक्सर परेशान रहते हैं, काफी मश्कत करने के बाद भी हाथ में पैसा थम नहीं रहा तो रविवार के दिन किए गए ये उपाय आप को धन और सम्मान दोनों दिला सकता है.
 
उपाय
 
1) आज रविवार के दिन रात को सोत वक्त एक गिलास दूध भरकर सरहाने के पास रखकर सो जाएं.
 
2) इस बात का खास ख्याल रखें कि सोते समय आपका हाथ दूध के गिलास पर लगकर वह नीचे न गिर जाए.
 
3) सुबह नहाने के बाद दूध को ले जाकर बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें.
 
4) प्रत्येक रविवार के दिन इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी से तो दूर होती है और साथ ही सुख-समृद्ध‍ि हासिल होगी.

Tags