Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • मंगलवार के दिन न करें ये काम, टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़

मंगलवार के दिन न करें ये काम, टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़

आज मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा-आराधना की जाती है, क्या आप इस बात से रू-ब-रू हैं कि आज के दिन कुछ ऐसे भी काम हैं जो हमें भूलकर भी नहीं करने चाहिए.

Lord Hanuman, Tuesday, Hairs, Nail Cutter, Tea, Devotional News, Religious News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 9, 2017 03:09:30 IST
नई दिल्ली : आज मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा-आराधना की जाती है, क्या आप इस बात से रू-ब-रू हैं कि आज के दिन कुछ ऐसे भी काम हैं जो हमें भूलकर भी नहीं करने चाहिए.
 
इन कामों को न करने से आप पारिवारिक जीवन को खुशहाल बनाकर अमंगल को टाल सकते हैं. आप भी अगर आपने जीवन को संकट मुक्त बनाने की कामना रखते हैं तो नीचे दिए गए कामों को भूलकर भी न करें.
 
क्या न करें
 
1) भूलकर भी आज के दिन नेल कटर का इस्तेमाल न करें.
 
2) बालों को न कटवाएं.
 
3) धार वाली चीजों को न खरीदें.
 
4) घर में आज के दिन मांसाहारी चीजों को न पकाएं.
 
क्या करें
 
1) पूजा करते समय हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाने के बाद लाल गाय को खिलाएं.
 
2) आज के दिन किसी भी करीब मजदूर को चाय पिलाएं.
 
3) हनुमान जी के मूर्ति पर चमेली के तेल का दीपक जरूर करें.
 

Tags