Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • पैसों की कमी से हैं परेशान तो घर में रखें ये 3 चीजें, फिर आप हो जाएंगे मालामाल

पैसों की कमी से हैं परेशान तो घर में रखें ये 3 चीजें, फिर आप हो जाएंगे मालामाल

कुछ लोग कड़ी मेहनत करते हैं, बावजूद इसके उनके घर में समृद्धि का नामो-निशान नहीं दिखता. पैसे कमाते हैं, मगर वो पैसा घर में कहीं ठहरता नहीं. इसलिए दिन-रात मेहनत करने के बाद भी अगर आपको हमेशा पैसों की कमी बनी रहती है, आर्थिक तंगी से जूझते रहते हैं, तो इसकी वजह आप नहीं, बल्कि आपके घर का वास्तुदोष है.

Vastu, Tips, Home, Money, Happiness, Joy, Happiness and prosperity, urn, bad powers, negative energy, Money
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2017 12:54:40 IST

नई दिल्ली: कुछ लोग कड़ी मेहनत करते हैं, बावजूद इसके उनके घर में समृद्धि का नामो-निशान नहीं दिखता. पैसे कमाते हैं, मगर वो पैसा घर में कहीं ठहरता नहीं. इसलिए दिन-रात मेहनत करने के बाद भी अगर आपको हमेशा पैसों की कमी बनी रहती है, आर्थिक तंगी से जूझते रहते हैं, तो इसकी वजह आप नहीं, बल्कि आपके घर का वास्तुदोष है. 

 
अगर आप भी पैसों की किल्लत से जूझ रहे हैं और इतना मेहनत करने के बाद भी अगर आपके हाथों में पैसे नहीं होते, तो इसके लिए कुछ भी करने की जरूरत नहीं है. आपको बस ये तीन महत्वपूर्ण चीजों को अपने घर में रखना है, और उसके बाद देखिये आपके पास पैसे ही पैसे होंगे. 
 
दरअसल, वास्तुदोष घर की उन्नति और सुख-समृद्धि को रोक देता है. वास्तुदोष के कारण ही घर में पैसों की किल्लत बनी रहती है. इसलिए आपको घर के वास्तुदोष को दूर रखने और जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए ये तीन चीजों को अपने घर में खास तौर पर रखना होगा.
 
1. स्वास्तिक चिन्ह
 
हिंदू धर्म के अनुसार, स्वास्तिक चिन्ह को बहुत ही शुभ माना जाता है. घर में स्वास्तिक चिन्ह बनाने से नकारात्मक उर्जा का प्रवेश नहीं होता है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. अगर आप पैसों की किल्लत से जूझ रहे हैं, तो घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक चिन्ह जरूर बनवाएं. साथ ही तिजोरी में और घर के मंदिर में स्वास्तिक चिन्ह जरूर बनवाएं. 
Inkhabar
 
2. घर में कलश
 
घर में कलश रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि और खुशियों का संचार होता है. घर में वास्तुदोष की स्थिति में कलश को मंदिर में स्थापित करना चाहिए. याद रखें कि ये कलश मिट्टी के होने चाहिए. घर के मंदिर और मुख्य द्वार पर मिट्टी के पात्र में जल ,आम का पल्लव और नारियल रखना चाहिेए. मिट्टी के पात्र में स्वास्तिक का चिन्ह भी बनाना चाहिए. ऐसा करने से वास्तुदोष खत्म हो जाते हैं और घर में खुशहाली आती है.
 
Inkhabar
 
3. ओम चिन्ह
 
घर में वास्तुदोष समाप्त करना हो, या फिर घर में खुशहाली लानी हो, इसका एक मात्र उपाय है घर में ओम चिन्ह का होना. घर में ओम चिन्ह होने से बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाती हैं और घर में सुख-समृद्धि का उत्सर्जन होता है. ओम चिन्ह से न सिर्फ वास्तुदोष समाप्त होता है, बल्कि घर में पैसों के आने का रास्ता भी खुलता है. 
 
Inkhabar
 
इसलिए दोस्तों, अगर आप अब तक आर्थित तंगी और घर में सुख-शांति की समस्या से जूझ रहे हैं, तो इन तीन चीजों को घर में एक बार जरूर अपना कर देखें, आपको खुद बदलाव दिखने लगेगा. 

Tags