Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • गुरुवार को पर्स में इन चीजों को रखने से कभी नहीं होगी धन की कमी

गुरुवार को पर्स में इन चीजों को रखने से कभी नहीं होगी धन की कमी

गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और स्वामी ग्रह गुरु बृहस्पत‌ि को समर्पित है, ज्योतिषशास्त्रों का मानना है कि यह धन, वैभव, धर्म और सौभाग्य के कारक हैं.

Thursday, Wallet, Lord Vishnu, Money, Maa Laxmi, Devotional News,Religious News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2017 02:59:37 IST
नई दिल्ली : गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और स्वामी ग्रह गुरु बृहस्पत‌ि को समर्पित है, ज्योतिषशास्त्रों का मानना है कि यह धन, वैभव, धर्म और सौभाग्य के कारक हैं. 
 
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि गुरुवार के दिन पर्स में कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें रखने से व्यक्ति कभी कंगाल नहीं होता है. ऐसा माना गया है कि नीचे दी गई चीजों में से सिर्फ एक चीज को भी अगर आप अपने पर्स में रखते हैं तो पर्स में कभी धन की कमी नहीं होगी. 
 
इन चीजों को रखें 
 
1) पर्स में चांदी का ऐसा सिक्का रखें जिस पर मां लक्ष्मी का स्वरूप बना हो.
 
2) तांबे के पत्र पर धन के देवता कुबेर या श्री यंत्र अंकित करवा कर रखें.
 
3) पीपल के पत्ते को तोड़कर उसे गंगा जल से धोने के बाद माचिस अथवा टूथ पिक पर रोली या सिंदूर लगाकर पत्ते पर ओम श्रीं ह्रीं श्रीं नमः ल‌िखकर उसे सूखाएं तत्पश्चात अपने पर्स में रखें.
 
इन बातों का रखें खास ख्याल
 
1) ऊपर दी गई किसी भी एक चीज को आप अपने पर्स में रख सकते हैं लेकिन इस बात का खास ख्याल रखें कि पर्स घिसा या जर्जर दशा में नहीं होना चाहिए.
 
2) पर्स में नोट और सिक्के को अलग-अलग स्थान पर रखें. 
 
3) पर्स में सिर्फ अवश्यकता की चीजों को ही रखें, अनावश्यक सामान न रखें.
 
4) ऐसा माना गया है कि पर्स में धार्मिक और पवित्र वस्तुएं रखने से सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ती है.

Tags