Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • ‘रमजान’ में रोजा रखते समय रखें इन बातों का खास ख्याल

‘रमजान’ में रोजा रखते समय रखें इन बातों का खास ख्याल

मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान महीने का बहुत महत्व होता है. रमजान माह में लोग एक महीने तक रोजे रखते हैं.

ramadan 2017, ramadan 2017 india, ramzan mubarak, ramadan mubarak 2017, ramzan 2017, ramzan in india, ramadan date 2017, eid mubarak
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2017 06:54:37 IST
नई दिल्ली : मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान महीने का बहुत महत्व होता है. रमजान माह में लोग एक महीने तक रोजे रखते हैं. आज हम आपको अपनी खबर के माध्यम से रमजान माह के महत्व और रोजे के दौरान ख्याल रखे जाने वाली बातों से आपको अवगत करवाएंगे.
 
रमजान एक पवित्र महीने है, रोजे के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग न ही दिन में कुछ खाते हैं और न ही कुछ पीते हैं. कुरान में इस बात का जिक्र किया गया है कि अल्लाह ने पैगम्बर साहब को अपने दूत के रूप में चुना था. बता दें कि रमजान माह के आखिरी दस दिन काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं, ऐसा कहा जाता है कि इन दिनों में कुरान पूरी हुई थी.
 
इन बातों का रखें खास ख्याल
 
रमजान के पाक महीने में रोजा रखने के पीछे इस बात का तर्क दिया जाता है कि व्यक्ति अपनी बुरी आदतों से तो कोसो दूर रहता ही है लेकिन साथ ही वह खुद पर संयम भी रखता है. खाना तो दूर की बात खाने के बारे में भी किसी व्यक्ति को सोचना भी नहीं चाहिए. क्या आप जानते हैं कि रोजे के दौरान अगर कोई शख्स झूठ बोलता है, पीठ पीछे किसी की बुराई करना, झूठी कसम खाना, लालच करना या कोई भी गलत काम करता है तो उसका रोजा टूटा हुआ माना जाता है.
 
रोजा रखने के बारे में ऐसा कहा जाता है कि हमें इसे ये सीख मिलती है कि हमें कोई गलत काम नहीं करना चाहिए. रमजान में व्यक्ति को अपना मन शुद्ध रखना होता है. ऐसा भी कहा जाता है कि जितनी हो सके उतनी गरीबों की मदद करनी चाहिए. क्या आप इस बात से वाकीफ हैं कि रमजान के महीने में जो भी नेक कार्य किया जाता है, उसका 70 गुना पुण्य मिलता है. इसी के साथ पूर साल किए गए अपने गुनाहों के लिए भी माफी मांगी जाती है.
 
कितना लंबा होगा इस बार का रोजा
 
रमजान को अरबी भाषा में ‘रमादान’ कहा जाता है. इस बार का पहला रोजा 15 घंटे लंबा होगा, सूर्य के छिप जाने तक बिना कुछ खाए पिए रोजा रखा जाता है. बता दें कि इस साल रमजान का पवित्र महीना 28 मई से शुरू हो रहा है और 27 जून को खत्म होगा.सबसे लंबा रोजा ग्रीनलैंड में 21.5 घंटे और आइसलैंड में 21 घंटे का है. वहीं सबसे छोटा रोजा अर्जेंटीना में होगा, वहां रोजा 11.32 घंटे का होगा.

Tags