Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Ganga Dussehra 2017: गंगा दशहरे के मौके पर जानें क्या है इसका महत्व, इन विधि से करें पूजा

Ganga Dussehra 2017: गंगा दशहरे के मौके पर जानें क्या है इसका महत्व, इन विधि से करें पूजा

आज गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है, इस दिन किसी भी गंगा-गोमती या पवित्र तीर्थ स्थान में स्नान आदि कर दान पुण्य करते हैं.

Ganga Dussehra 2017, Ganga Dussehra Puja Date, Ganga Dussehra Puja vidhi, Ganga Dussehra Puja, Ganga Dussehra significance, Ganga Dussehra Puja timing, Religious news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2017 06:13:58 IST
नई दिल्ली : आज गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है, इस दिन किसी भी गंगा-गोमती या पवित्र तीर्थ स्थान में स्नान आदि कर दान पुण्य करते हैं.
 
किसी किसी जगह पर इस त्योहार को 4 जून को भी मनाया जा रहा है. आज के दिन विशेष रूप से मनाया जाता है, इस दिन लोग केले, नारियल, अनार, सुपारी, खरबूजा, आम, जल भरी सुराई, हाथ का पंखा आदि चीजों का दान करते हैं. गंगा दशहरे के इस खास मौके पर हस्त नक्षत्र भी पड़ रहा है जो आज दोपहर एक बजकर 26 मिनट से शुरू होकर कल सुबह आठ बजकर तीन मिनट तक रहेगा. 
 
ऐसा माना जाता है कि अगर सच्चे दिल से गंगा स्नान व पूजन किया जाए तो मन, वचन और कर्म तीनों प्रकार के पापों से आप मुक्ति पा सकते हैं. आज के दिन किस भगवान की पूजा की जाती है, आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा तो बता दें कि गंगा दशहरे पर देवों के देव महादेव का अभिषेक और भगवान विष्णु का आराधना की जाती है. इसी के साथ मोक्षदायिनी मां गंगा का पूजन-अर्चन भी किया जाता है.
 
पूजा करने की विधि
 
आज गंगा दशहरे के मौके पर व्यक्ति को गंगा या किसी भी पवित्र जल में खड़े होकर ‘ओम नम: शिवाय, नारायनाय दशहराय गंगाये नम:’ का जाप कम से कम दस बार करना चाहिए.
 
 
स्नान करने के बाद सूर्य देव को जल दें और दान-पुण्य करें. ज्योतिषियों का कहना है कि ऐसा करने से आपके समस्त कष्ट दूर हो जाएंगे और मनवांछित फल मिलेगा.
 
आखिर क्यों मनाया जाता है गंगा दशहरे का त्योहार
 
ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को राजा भागीरथ पतित पावनी मां गंगा को धरती पर लाए थे, इसके बाद हर साल इसी दिन को गंगा दशहरा के तौर पर मनाया जाता है.
 

Tags