Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • शनिवार के दिन इन 5 चीजों को खरीदना आपके लिए हो सकता है हानिकारक

शनिवार के दिन इन 5 चीजों को खरीदना आपके लिए हो सकता है हानिकारक

शनिवार का दिन शनिदेव का होता है, आज ज्यादातर लोगों की छुट्टी होती है जिस कारण वह शॉपिंग पर चले जाते हैं. अगर आप भी आज शॉपिंग पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की हमारी इस खबर के माध्यम से जानें कि कौन सी ऐसी चीजें हैं जिन्हें शनिवार के दिन नहीं खरीदना चाहिए.

Shani Dev,Saturday, Shopping, Salt, Iron,Scissor, Religious News,Devotional News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2017 03:41:14 IST
नई दिल्ली : शनिवार का दिन शनिदेव का होता है, आज ज्यादातर लोगों की छुट्टी होती है जिस कारण वह शॉपिंग पर चले जाते हैं. अगर आप भी आज शॉपिंग पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की हमारी इस खबर के माध्यम से जानें कि कौन सी ऐसी चीजें हैं जिन्हें शनिवार के दिन नहीं खरीदना चाहिए.
 
शनिवार का दिन हनुमान जी की पूजा और शनिदेव की आराधना करने का सबसे उत्तम दिन है. नीचे दी गई चीजों को भूलकर भी शनिवार के दिन न खरीदें. इन चीजों को खरीदना आपके लिए हानिकारक हो सकती है.
 
1) आज के दिन लोहे से बनी चीजों का दान करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं लेकिन ध्यान दें कि शनिवार के दिन लोहे से बनी चीजों को न खरीदें.
 
 
2) शनिवार के दिन नमक न खरीदें, बेहतर होगा कि आप खाने के स्वाद को बढ़ाने वाले नमक को किसी और दिन खरीदें. अगर आप आज के दिन नमक को खरीदते हैं तो ऐसा माना गया है कि कर्ज चढ़ने या फिर बढ़ने की संभावना रहकती है.
 
3) आज के दिन भूलकर भी कैंची न खरीदें, ऐसा करने से रिश्तों में तनाव आता है.
 
4) शनिवार के दिन शनिदेव पर काले तिल चढ़ाने चाहिए लेकिन आज के दिन भूलकर भी इन्हें न खरीदें क्योंकि ऐसा करने से कार्यों में बाधा आती है.
 
5) पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी चीजें जैसे कि कागज, पेन और इंक पॉट आदि खरीदने के लिए सबसे श्रेष्ठ दिन गुरुवार है. इसलिए शनिवार को स्याही न खरीदें.
 

Tags