Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • सावन स्पेशल: शनिवार को इस विधि से करें महादेव की पूजा, कभी नही होगा शनि का प्रकोप

सावन स्पेशल: शनिवार को इस विधि से करें महादेव की पूजा, कभी नही होगा शनि का प्रकोप

सावन के महीने को भगवान शिव के लिए बहुत खास माना जाता है कहा जाता है कि इस महीने में शिवजी की पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते है. आज सावन का पहला शनिवार है और हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिससे शनि भगवान की कोप दृष्टि से बच सकते हैं.

Sawan, Sawan Special, Sawan 2017, Sawan Special story, shanidev, sawan month 2017, lord shiva, shiv pujan, lord shiva puja vidhi, lord shiva pujan, sawan somvar, sawan somvar vrat, Shiv Temple, hindi news, religious news
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2017 07:57:08 IST
नई दिल्ली: सावन के महीने को भगवान शिव के लिए बहुत खास माना जाता है कहा जाता है कि इस महीने में शिवजी की पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते  है. आज सावन का पहला शनिवार है और हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिससे शनि भगवान की कोप दृष्टि से बच सकते हैं.
 
दरअसल, सावन के महीने में शनिवार के दिन शिवजी की पूजा करने से  आप शनि भगवान की कोप दृष्टि से बच सकते हैं.  ऐसा इसलिए होता है क्योंकि भगवान शिव को शनिदेव का इष्ट देव  माना जाता है. इसलिए सावन में शनिवार के दिन भगवान शिव की आराधना करने से कुंडली में शनि से संबंधित दोष दूर होते हैं.
 
 
सावन में शनिवार के दिन जल में लोटे में काले तिल ड़ालकर शंकर भगवान को जल चढ़ाएं. साथ ही शिव जी की पूजा करते हुए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. मंदिर जाकर शिवलिंग पर 21 बेलपत्रों पर चंदन से ‘ऊं नम: शिवाय’ लिखकर चढ़ाए.
 
इसके अलावा अगर आपके जीवन में विवाह संबंधी परेशानियां आ रही हैं तो सावन के महीने में शिवलिंग पर केसर मिला दूध मिलाएं, ऐसा करने से विवाह में आ रही अड़चन दूर हो जाती है. 
 
वहीं जिन लोगों पर शनि का दोष है वे लोग शनिवार के दिन काले तिल, काला कपड़ा, उड़द की दाल दान जरूर करें. साथ ही शनिमंत्र का जाप करें.
 

Tags