Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • रक्षा बंधन पर इस शुभ मुहूर्त पर ही बांधे राखी वरना आ सकती है बड़ी मुसीबत

रक्षा बंधन पर इस शुभ मुहूर्त पर ही बांधे राखी वरना आ सकती है बड़ी मुसीबत

रक्षा बंधन का त्योहार भाई बहन के रिश्ते और उसमें बसे प्यार को मजबूत करता है. इस बार रक्षा बंधन 7 अगस्त को है. लेकिन इस बार आपको सावधान थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है वरना आपके इस प्यार भरे त्योहार में भंग पड़ सकता है.

Raksha Bandhan, Raksha Bandhan 2017, Raksha Bandhan muhurat, Raksha Bandhan date, Rakhi 2017, lunar eclipse, Chandra grahan, Chandra Grahan 2017, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2017 08:36:46 IST
नई दिल्ली: रक्षा बंधन का त्योहार भाई बहन के रिश्ते और उसमें बसे प्यार को मजबूत करता है. इस बार रक्षा बंधन 7 अगस्त को है. लेकिन इस बार आपको सावधान थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है वरना आपके इस प्यार भरे त्योहार में भंग पड़ सकता है.
 
रक्षा बंधन के दिन हर बहन अपने भाई की लम्बी आयु के लिए कलाई पर राखी बांधती है तो भाई भी बहन के लिए पूरी जिंदगी खुश रहने की दुआ मांगता है. रक्षा बंधन का त्योहार सावन के महीने में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.
 
खास बात यह है कि इस बार इस राखी के त्योहार पर चंन्द्र ग्रहण का साया है. राखी 7 अगस्त को है और उसी दिन चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. इस दिन अगर कोई बहन अपने भाई को शुभ मुहूर्त  पर राखी नहीं बांधेगी तो उस पर ग्रहण का असर पड सकता है.
 
यानि वो मुसीबत में पड़ सकते हैं. राखी वाले दिन चंद्र ग्रहण रात में 10.52 से शुरू होकर 12.22 तक रहेगा रहेगा. लेकिन चंद्र ग्रहण से 9 घंण्टे पहले ही सूतक लग जायेंगे. कहा जाता है कि सूतक में राखी बांधना अशुभ रहता है इशलिए इसबार सुबह 11:07 मिनट से लेकर दोपहर 1.50 बजे  के बीच में ही राखी बांधे.
 

Tags