Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • शिवरात्रि 2017: कल मंदिरों में गूंजेगा भोलेनाथ का जयकारा, जानें जलाभिषेक करने का समय

शिवरात्रि 2017: कल मंदिरों में गूंजेगा भोलेनाथ का जयकारा, जानें जलाभिषेक करने का समय

21 जुलाई यानी की कल श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में त्रयोदशी का जल चढेगा, सावन के इस पावन महीने में लाखों कांवड़ी हरिद्धार जल भरने के लिए जाते हैं.

Maha Shivratri‬, Maha Shivratri 2017, Shravan Shivratri 2017, Shivratri sawan 2017, ‪Kanwar Shivratri 2017, Shraavana, Shraavana 2017, Bhagavan‬, ‪Kanwar Yatra‬, ‪Sawan Somvar, Loard Shiva jal abhisheak, Chaturdashi‬‬, Religious news
inkhbar News
  • Last Updated: July 20, 2017 05:41:47 IST
नई दिल्ली : 21 जुलाई यानी की कल श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में त्रयोदशी का जल चढेगा, सावन के इस पावन महीने में लाखों कांवड़ी हरिद्धार जल भरने के लिए जाते हैं.
 
इस बार माना जा रहा है कि 4 से 5 लाख कांवडियों के जलाभिषेक करने का अनुमान है. त्रयोदशी का जल कल प्रात: 6 बजे से शुरू होगा, चतुर्दशी का जल रात्रि दस बजे से आरम्भ होकर 22 जुलाई शाम 6.30 बजे तक चढ़ेगा. कल सावन शिवरात्रि के मौके पर श्री दूधेश्वर का भव्य श्रृंगार किया जाएगा.
 
 
बता दें कि श्रृंगार कार्य में 20 से 30 लोग सच्चे मन के साथ जुट हुए हैं, इस खास मौके पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस विभाग ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी रखेंगे. सुरक्षा के लिए पुलिस, पीएसी, महिला पुलिस एवं नागरिक सुरक्षा के वार्डन तथा कांवडियों के भेष में पुलिस के सदस्य कार्य करेंगे. श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर श्रृंगार समिति के अधयक्ष विजय मित्तल ने बताया कि इस बार सावन के माह में पांच सोमवार का योग बन रहा है.
 
आज के दिन भगवान शिव की भांग, धतूरा और शहद से पूजा करें. इससे उन्हें शक्ति और बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त होगा साथ ही आपकी सारी इच्छाएं भी पूरी होंगी.

Tags