Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • इस Bike में है दैविक शक्तियां ! मंदिर बनाकर लोग सालों ले कर रहे हैं पूजा… विश्वास नहीं तो पढ़ें ये खबर

इस Bike में है दैविक शक्तियां ! मंदिर बनाकर लोग सालों ले कर रहे हैं पूजा… विश्वास नहीं तो पढ़ें ये खबर

आपने अब तक सुना होगा और देखा होगा कि मंदिरों में भगवान की मूर्ती होती है और उसकी पूजा की जाती है. लेकिन राजस्थाम में एक ऐसी घटना सामने आयी है जिसे देखकर आप हैरान रह जायेंगे.

Bullet temple, god, Bike, Bullet, Religion News in Hindi, Latest Hindi News bullet, Religion News, Rajasthan News, Bullet Motorcycle, State News, State News in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: July 20, 2017 10:09:03 IST
जयपुर: आपने अब तक सुना होगा और देखा होगा कि मंदिरों में भगवान की मूर्ती होती है और उसकी पूजा की जाती है. लेकिन राजस्थाम में एक ऐसी घटना सामने आयी है  जिसे देखकर आप हैरान रह जायेंगे.
 
राजस्थान के एक रोपर जिले में ऐसा मंदिर है जहां किसी भगवान की नही बल्कि एक बाइक की पूजा की जाती है. यह सुनकर आप भी हैरान हो गए होंगे. दरअसल कहा जाता है कि आज से करीब 30 साल पहले यहां ओम सिंह राठौर नाम के 23 वर्षीय लड़के की बाइक एक पेड़ से टकरा जाने के बाद उसकी इस एक्सिडेंट में मौत हो गई थी. 
 
जिसके बाद पुलिस बाइक को थाने ले आयी और मामले की छानबीन शुरू कर दी थी, लेकिन दूसरे दिन सुबह देखा तो बाइक अपनी जगह पर नही थी फिर पुलिस ने मोटरसाईकिल को ढूंढना शुरू कर दिया तो पता चला कि बाइक उसी जगह पेड के पास खड़ी है जहां उसका एक्सिडेंट हूआ था.
 
पुलिस फिर उसे वापस थाने ले आयी और उसमें से पेट्रोल निकालकर उसे चैन से बांध दिया लेकिन बाइक दूसरे दिन फिर उसी जगह पहुच चुकी थी. इस बार वहां के लोगो ने मान लिया था कि इस मोटर साईकिल में कोई दैविक शक्ति है. स्थानीय लोग इसके बाद से उस जगह पूजा करने लगे.
 
इतना ही बाद में लोगों ने उस जगह एक मन्दिर का निर्माण भी करवा दिया, जिसे बुलेट बाबा का मंदिर या ओम बन्ना मंदिर भी कहते हैं. तब से ही जोधपुर-पाली हाइवे (NH-50)से गुजरने वाला व्यक्ति उसकी पूजा करके जाता है.
 

Tags