Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • रक्षा बंधन: राखी के दिन इन राशियों पर लग सकता है ग्रहण, उस दिन न करें ये काम…

रक्षा बंधन: राखी के दिन इन राशियों पर लग सकता है ग्रहण, उस दिन न करें ये काम…

रक्षा बंधन का त्यौहार भाई बहन के प्यार में मिठास घोलता है इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर जीवन में सदा खुश रहने की कामना करती है तो वही भाई बहन कि जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है.

Raksha Bandhan 2017, Chandra grahan, Chandra Grahan 2017, Horoscope, Chandra Grahan time, Chandra Grahan effect, lunar eclipse, lunar eclipse 2017, lunar eclipse date, Zodiac, Rashi, religious news, religious news in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2017 05:39:09 IST
नई दिल्ली: रक्षा बंधन का त्यौहार भाई बहन के प्यार में मिठास घोलता है इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर जीवन में सदा खुश रहने की कामना करती है तो वही भाई बहन कि जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है. 
 
सावन के आखिरी सोमवार यानी 7 अगस्त को रक्षा बंधन है और इसी दिन चंद्र ग्रहण भी लग रहा है, जिसका सीधा असर कई राशियों पर पड़ेगा. 
 
राखी वाले दिन चंद्र ग्रहण रात में 10.52 से शुरू होकर 12.22 तक रहेगा रहेगा. लेकिन चंद्र ग्रहण से 9 घंण्टे पहले ही सूतक लग जायेंगे. कहा जाता है कि सूतक में राखी बांधना अशुभ रहता है इसलिए इसबार सुबह 11:07 मिनट से लेकर दोपहर 1.50 बजे के बीच में ही राखी बांधे.
 
  
चंद्र ग्रहण के समय में कई राशियों पर सीधा असर पड़ने वाला है. आइए जानते है किन राशिओं पर पड़ेगा असर.
 
मेष राशि- मेष राशि वालों पर चंद्र ग्रहण का सबसे अधिक नुकसान होगा. इनको सबसे ज्यादा नुकसान व्यापार क्षेत्र में होगा. इन राशि के लोगों को एक छोटी सी भी भूल की कीमत चुकानी पड़ सकती है. इसलिए ग्रहण के समय में इन राशि वालों को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए.
 
मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों को ग्रहण के समय में वाहन चलाने से बचना चाहिए, अगर फिर भी वाहन चलाना पड़े तो जाने से पहले नारियल को काले कपड़े में बांधकर सिर से पैर तक उतारे और पानी में बहा दें. इस राशि वालों को अपनी सेहत को लेकर भी सावधान रहने की जरूरत है.
 
 
सिंह राशि- चंद्र ग्रहण काल में सिंह राशि वालों को अपनी कीमती चीज से हाथ धोना पड़ सकता है. जो आपके लिए सबसे प्यारा है वो आपसे दूर जा सकता है. यही नहीं आपको अपनी छवी की नुकसान भी हो सकती है जिसका तनाव आपके चेहरे पर दिखेगा.
 
मीन राशि- चंद्र ग्रहण काल में आप परेशान रहेंगे और आपके आस-पास कुछ भी अच्छा होता नहीं दिखेगा. आपके ऑफिस में मनमुताबिक काम नहीं होगा जिससे आपको परेशानी हो सकती है. बिगड़ती परि‌स्थितियां आपको बहस करने पर मजबूर करेगी. इस राशि के व्यापारियों को ग्रहण के समय सावधान रहने की जरूरत है.

Tags