Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • गणेश चतुर्थी 2017 : बॉलीवुड फिल्मों के ये 5 गानें सुन आप भी कह उठेंगे ‘गणपति बप्पा मोरया’

गणेश चतुर्थी 2017 : बॉलीवुड फिल्मों के ये 5 गानें सुन आप भी कह उठेंगे ‘गणपति बप्पा मोरया’

आज से गणेश उत्सव का त्योहार भारत में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, महाराष्ट्र में भी इस पर्व की धूम देखने लायक होती है. गणपति जी का बॉलीवुड से एक खास कनेक्शन है, बॉलीवुड फिल्मों में भी गणेशोत्सव की धूम बखूबी दिखाई देती है.

Ganesh puja, ganesh chaturthi, Ganesh Chaturthi 2017, Vinayaka Chaturthi, Ganesh Chaturthi 2017 date, Ganesha, Ganesh Chaturthi puja vidhi, Ganesh mahotsav, Ganesh chaturthi puja muhurta, Ganesh Pooja, Modaks, religious news
inkhbar News
  • Last Updated: August 25, 2017 08:19:09 IST
मुंबई : आज से गणेश उत्सव का त्योहार भारत में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, महाराष्ट्र में भी इस पर्व की धूम देखने लायक होती है. सभी भक्त बप्पा को अपने घर लाना शुरू हो गए हैं. गणपति जी का बॉलीवुड से एक खास कनेक्शन है, बॉलीवुड फिल्मों में भी गणेशोत्सव की धूम बखूबी दिखाई देती है.
 
फिल्मों में कई बप्पा के ऐसे गीत हैं जो दिल को छू लेते हैं, गणेश उत्सव पर इन गानों की धूम देखने को मिलती है. हर गणेश पंडाल में गणपति के भजनों और उनके फिल्मी सॉन्ग खूब बजाए जा रहे हैं. बॉलीवुड के ये 5 गाने सुन आप भी कह उठेंगे ‘गणपति बाप्पा मोरया’.
श्री गणेशा

ऋतिक रौशन और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अग्निपथ में गणपति जी का एक बेहद ही मनमोहक गीत है जो सभी भक्तों का हमेशा से ही पसंदीदा रहा है. इस फिल्म में देवा श्री गणेशा गीत को गायक अजय गोगावाले ने गाया है.
 
 
सडा दिल भी तू

 
डांस पर आधारित फिल्म एबीसीडी में बेहतरीन डांसरो के साथ गणेश चतुर्थी पर फिल्माया गाए इस गाने में हार्ड कौर ने अपनी आवाज दी है तो वहीं सचिन जीगन ने इस गाने को कंपोज किया है.इस गाने को वेस्टर्न ट्विस्ट के साथ शानदार कोरियोग्राफी के साथ फिल्माया गया है.
 
तुझको फिर से जलवा (डॉन)

 
विघ्नहर्ता अपने सभी भक्तों के दुखों को दूर करते रहते हैं, बॉलीवुड किंग खान की फिल्म डॉन में फिल्माया गया गाना ‘तुझको फिर से जलवा’ ने भी भक्तों पर अपना जादू बिखेरा है. शाहरुख खान के डांस की वजह से भी ये गाना काफी पसंदीदा बना.
 
गणेश चतुर्थी 2017 : परेशानियों से पानी है मुक्ति तो आज रात को भूलकर भी न करें ये काम नहीं तो…
 
आला-रे-आला 

 
अर्जुन रामपाल की फिल्म ‘डैडी’ का गाना ‘आला रे आला गणेश’ को गणेश चतुर्थी के उत्सव पर बनाया गया है. इस गाने में शब्दों से ज्यादा म्यूजिक है और म्यूजिक भी ऐसा जो आपको झूमने पर मजबूर कर देगा. इस फिल्म को वाजिद अली और डॉ. गणेश चंदनशिवे ने मिलकर गाया है.
 
देवा हो देवा 

 
90 के दशक में बनी फिल्म ‘हमसे बढ़कर कौन’ का ‘देवा हो देवा’ गाना बाप्पा के भक्तों को आज भी उतना ही पसंद आता है जितना सालों पहले आया करता था. 

 

गणेश चतुर्थी 2017 : परेशानियों से पानी है मुक्ति तो आज रात को भूलकर भी न करें ये काम नहीं तो…

Tags