Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Ganesh Chaturthi 2017: गणेश विसर्जन पर शुभ मुहूर्त देखकर ऐसे करें पूजा

Ganesh Chaturthi 2017: गणेश विसर्जन पर शुभ मुहूर्त देखकर ऐसे करें पूजा

गणेश चतुर्थी के उत्सव को लेकर लोग बहुत उत्सुक रहते हैं. कहा भी जाता है कि गणेश चतुर्थी पर बप्पा भी कैलाश पर्वत से उतर कर लोगों को आर्शीवाद देने आते हैं. इसीलिए तो हर घर में बप्पा का वेलकम होता है. पूरी भक्ति, श्रद्धा के साथ बप्पा की पूजा करते हैं. इस बार भगवान गणेश उत्सव 10 दिन नहीं बल्कि 11 दिन तक चलेगा. इस विशेष उत्सव पर जानिए कैसे करें गणेश विसर्जन.

Ganpati visarjan, Ganpati visarjan muhurat, Ganpati visarjan time, Ganesh visarjan date, Ganesh Chaturthi 2017, Ganesh utsav, Ganesh Chaturthi, Ganpati visarjan pujan vidhi, Ganesh Chaturthi significance, Religious news
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2017 07:53:15 IST
नई दिल्ली. गणेश चतुर्थी के उत्सव को लेकर लोग बहुत उत्सुक रहते हैं. कहा भी जाता है कि गणेश चतुर्थी पर बप्पा भी कैलाश पर्वत से उतर कर लोगों को आर्शीवाद देने आते हैं. इसीलिए तो हर घर में बप्पा का वेलकम होता है. पूरी भक्ति, श्रद्धा के साथ बप्पा की पूजा करते हैं. इस बार भगवान गणेश उत्सव 10 दिन नहीं बल्कि 11 दिन तक चलेगा. इस विशेष उत्सव पर जानिए कैसे करें गणेश विसर्जन.
 
ऐसे करें गणेश चतुर्थी की पूजा
गणेश पूजा करते समय कई बातों का ध्यान रखा जाता है. जैसे दाएं हाथ की ओर घूमी हुई सूंड वाले गणपति की प्रतिमा को मंदिर में नहीं लगाया जाता. हिंदू परंपरा के अनुसार इस पूजा में तुलसी का प्रयोग नहीं करना चाहिए. बप्पा को मोदक बहुत पसंद है इसीलिए घर में शुद्ध तरीके से बनाएं. ऐसा करने से बप्पा खुशा होंगे.
 
 
ऐसे करें गणेश विसर्जन
बप्पा का विसर्जन करने से पहले भगवान गणेश की आरती की जाती है. तिलक लगाकर, फल और मोदक चढ़ाकर मंत्रो का उच्चारण करते हैं. इसके बाद भगवान को चढ़ाया गए फल और मिठाई को लोगों को बांटा जाता है.
 
 
पूजा स्थान से गणपति की प्रतिमा को उठाएं. साथ में फल, फूल, वस्त्र और मोदक रखें. इस पूजा में दीपक, धूप, पुष्प, चावल और सुपारी को एक लाल कपड़े में बांध कर रख लें. जिसे विसर्जन के दौरान प्रयोग करें.
 
जैसे ही बप्पा की मूर्ति उठा लें उसके बाद लगातार बप्पा के मंत्र, गणपति बप्पा मोरया का उच्चारंण करें. अपने विसर्जन के स्थान पर लें जाएं. विसर्जन के दौरान बप्पा के अगले साल आने की भी कामना करते रहें.
 
गणेश विसर्जन तिथि
4 सितंबर, 2017 को चतुर्दशी तिथि सुबह 12:14 बजे शुरू होगी
चतुर्दशी तिथि 5 सितंबर, 2017 को 12:41 बजे समाप्त हो जाएगी
 
गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त
सुबह का मुहूर्त (चार, लाभ, अमृत) – 09:32 बजे- 14:11 अपराह्न
दोपहर का मुहूर्त (शुभ) = 15: 44 बजे- 17:17 बजे
शाम का मुहूर्त(प्रयोग) = 20:17 अपराह्न – 21: 44 बजे
रात का मुहूर्त (शुभ, अमृत, चार) = 23:11 बजे

Tags