Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • अपना हो या किराए का मकान, घर का स्टोर रूम ऐसे रखने से नहीं होगी शांति और पैसे की कमी

अपना हो या किराए का मकान, घर का स्टोर रूम ऐसे रखने से नहीं होगी शांति और पैसे की कमी

आजकल लोग मेहनत ज्यादा करते हैं लेकिन फल उनके मुताबिक नहीं मिल पाता. साथ ही समय से आगे निकलने के चक्कर में घर-परिवार को भी ज्यादा समय नहीं दे पाते. इससे घर में सुख, समृद्धि और धन का भी अभाव होता है.

Vastu Shastra, Vastu Shastra tips, Vastu Shastra tips for Bedroom, Home Vastu Shastra, India News, Religious news
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2017 12:26:45 IST
नई दिल्ली: आजकल लोग मेहनत ज्यादा करते हैं लेकिन फल उनके मुताबिक नहीं मिल पाता. साथ ही समय से आगे निकलने के चक्कर में घर-परिवार को भी ज्यादा समय नहीं दे पाते. इससे घर में सुख, समृद्धि और धन का भी अभाव होता है. हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताते हैं जिससे आपके घर में  सुख, समृद्धि और धन का अभाव न हो. 
 
इसी दिशा से आता है शांति का आगमन
घर में अगर सुख और समृद्धि चाहिए तो इसका सबसे ज्यादा महत्व स्टोर का होता है, इसलिए घर चाहें अपना हो या फिर किराए का स्टोर रुम और भंडार कोण का सबसे पहले ध्यान आता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सुख, समृद्धि और धन का आगमन इसी दिशा और स्थान से आता है.
 
Inkhabar
 
स्टोर रूम के पास हो पूजा घर
वास्तु विज्ञान के मुताबिक स्टोर रुम में आपके घर के देवी-देवता विराजमान होते हैं. अगर आपके घर में पूजा घर स्टोर रूम है या फिर उसके सामने है तो ये बहुत अच्छा है. अगर नहीं है तो आप स्टोर रूम में पूजा घर को ला सकते हैं. इससे आपके घर के देवी-देवता खुश रहेंगे तो धन का आगमन निरंतर बना रहता है. ईमानदारी से आप खूब धन कमा सकते हैं.
 
Inkhabar
 
जीवनसाथी के भाग्य का मिलेगा लाभ
अगर आपका बेडरूम स्टोर रूम से लगा हुआ है या फिर स्टोर रूम आपके बेडरूम में ही है तो ये आपके लिए बेहद अच्छा है. ऐसे में आपके जीवनसाथी के भाग्य का लाभ आपको मिलता है. इससे आपके घर में हमेशा शांति रहती है, साथ ही काम में कोई दुविधा नहीं आती. अगर विवाह नहीं हुआ है तो विवाह के बाद भाग्य अधिक साथ देता है.
 
Inkhabar
 
कारोबार में मिलेगा फायदा
अगर आपके कारोबार में लाभ नहीं हो रहा है तो उसकी उन्नति के लिए अपने कपड़े और गहने, अगर कुछ पैसे घर पर रखते हैं तो वे स्टोर रुम में एक बॉक्स में रख दें. इससे आपके कारोबार में काफी लाभ मिलेगा और धन के लेन-देन के काम में भी काफी सफलता मिलेगी.
Inkhabar

Tags