Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • गणेश विसर्जन के दिन 39 हजार मूर्तियां हुई विसर्जित, भक्त बोले- अगले बरस तू जल्दी आना

गणेश विसर्जन के दिन 39 हजार मूर्तियां हुई विसर्जित, भक्त बोले- अगले बरस तू जल्दी आना

गणेश विसर्जन के त्योहार पर 5 सितंबर को मुंबई में 39508 छोटी-बड़ी गणपति मूर्तियों का विसर्जन हुआ. इसमें सार्वजनिक मंडलों की गणपति, घरेलू गणपति और गौरी मूर्ति शामिल थीं. श्रद्धलाओं के द्वारा गणेश विसर्जन का सिलसिला रात भर चलता रहा.

Ganpati visarjan, Ganpati visarjan muhurat, Ganpati visarjan time, Ganesh visarjan date, Ganesh Chaturthi 2017, Ganesh utsav, ganesh chaturthi, Ganpati visarjan pujan vidhi, Ganesh Chaturthi significance, religious news
inkhbar News
  • Last Updated: September 6, 2017 04:59:21 IST
मुंबई. गणेश विसर्जन के त्योहार पर 5 सितंबर को मुंबई में 39508 छोटी-बड़ी गणपति मूर्तियों का विसर्जन हुआ. इसमें सार्वजनिक मंडलों की गणपति, घरेलू गणपति और गौरी मूर्ति शामिल थीं. श्रद्धलाओं के द्वारा गणेश विसर्जन का सिलसिला रात भर चलता रहा.
 
श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था के साथ गणपति विसर्जन किया और गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ पुकारते हुए विसर्जन पूजन किया. मुंबई में तो कहा जाता है कि जब लालबाग के राजा के गणपति का विसर्जन होता है तभी गणपति विसर्जन भी खत्म होता है. 
 
 
बता दें लालबाग़ के राजा के विसर्जन के लिए हज़ारो की संख्या में लोग गिरगाँव चौपाटी पर इंतज़ार कर रहे थे. करीब 20 घंटे के बाद यहां लालबाग राजा की सवारी पहुंची. जिसमें लाखों श्रद्धालु भी शामिल थे.
 
 
हर साल जोर शोर से लालबाग राजा के गणपति के विसर्जन किया जाता है. खास बात ये है कि इस बार लालबाग के राजा का विसर्जन अरब महासागर में किया गया.
 
गौरतलब है कि लालबाग के राजा के दर्शन के लिए तमाम सिलेब्रेटी और उघोगपति आते हैं. महाराष्ट्र के लालबाग के राजा के दर्शन के लिए हर साल बहुत भीड़ जमा होती है. यहां दर्शन के लिए अगर कतार से चले तो 24 घंटो से लेकर 40 घंटे का समय लग जाता है. हर साल करोड़ो रुपये से अधिक का चढ़ाव भक्त अर्पित करते हैं.

Tags