Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • आर्थिक तंगी से पाना है छुटकारा, ऐसे पाएं मां लक्ष्मी की कृपा

आर्थिक तंगी से पाना है छुटकारा, ऐसे पाएं मां लक्ष्मी की कृपा

क्या आप भी अपनी जिंदगी में आ रही आर्थिक तंगी से थक चुके हैं और इस परेशानी का निवारण ढूंढ रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है.

laxmi mata, Friday, financial problem, devotional news, Spirituality News, religious news in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: September 8, 2017 02:56:55 IST
नई दिल्ली : क्या आप भी अपनी जिंदगी में आ रही आर्थिक तंगी से थक चुके हैं और इस परेशानी का निवारण ढूंढ रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. 
 
मां की आराधना कर आप उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी आप मां की कृपा पा सकते हैं. नीचे दिए गए उपायों को अपनाएं और फिर अपनी जिदंगी में खुद बदलाव देखें.
 
 
उपाय
 
1) प्रात : जल्दी उठकर नहाने के बाद लाल या सफेद कपड़े पहनें और फिर मां की पूजा शुरू करें.
 
2) ॐ श्रीं श्रीये नम:, इस मंत्र का 108 बार जाप करें.
 
3) ऐसा माना गाया है की मां लक्ष्मी को सुगंधित धूप अतिप्रिय है, इसलिए पूजा के समय ऐसी अगरबत्‍ती या धूप जरूर जलाएं.
 
4) पंडितों के मुताबिक मां लक्ष्मी को मीठे का भोग लगाएं, इसी के साथ ये भी माना जाता है की मां को गणेश जी प्रिय हैं और गणेश जी को लड्डू इसलिए शुक्रवार को लड्डू का भी भोग लगा सकते हैं. मीठे में आप खीर का भोग लगा सकते हैं क्योंकि मां को खीर अतिप्रिय है. 

Tags