Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • राशिफल 13 सितंबर : इन राशि वालों के लिए दिन रहेगा उत्तम, वाणी का पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव

राशिफल 13 सितंबर : इन राशि वालों के लिए दिन रहेगा उत्तम, वाणी का पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव

नई दिल्ली. अपने जीवन में होने वाले परिवर्तनों के बारे में जानने के लिए पढ़िए आज का राशिफल. ये राशिफल आपको बताएगा कि आज आपके सितारे क्या कहते हैं.    1. मेष (Aries) आज का दिन काफी उत्तम है. परिवार से सुख मिलेगा. जो भी काम करेंगे उसमें सफलता मिलेगी.   2.वृषभ (Taurus) इस राशि […]

Today Rashifal, rashifal in hindi, Aaj Ka Rashifal, Rashifal, Aaj Ka Dainik Rashifal, Daily Horoscope, Rashifal 2017, Horoscope 2017, religious news
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2017 04:49:52 IST
नई दिल्ली. अपने जीवन में होने वाले परिवर्तनों के बारे में जानने के लिए पढ़िए आज का राशिफल. ये राशिफल आपको बताएगा कि आज आपके सितारे क्या कहते हैं. 
 
1. मेष (Aries)
आज का दिन काफी उत्तम है. परिवार से सुख मिलेगा. जो भी काम करेंगे उसमें सफलता मिलेगी.
 
2.वृषभ (Taurus)
इस राशि वालों के बच्चों के लिए आज का दिन काफी उत्तम है. लेकिन फिजुल खर्चे हो सकते हैं. साथ ही अपनी सेहत का ध्यान रखें. 
 
3.मिथुन (Gemini)
आज का दिन खुशी भरा रहेगा. किसी यात्रा का योग है, लेकिन आज आपके साथ कोई दुर्घटना भी हो सकती है.
 
4.कर्क (Cancer)
आज का दिन काफी उत्तम है. नए दोस्त मिल सकते हैं. स्वास्थय भी सामान्य रहेगा. हर तरह का परिवार का सुख मिलेगा.
 
5.सिंह(Leo)
कामकाज में सफलता मिलेगी. यात्रा के योग है. आपका व्यक्तिव्य प्रभावशाली होगा. 
 
6.कन्या (Virgo)
संयम रखें. क्रोध न करें. किसी से बेवजह के मतभेद हो सकते हैं. भाई बंधुओं के साथ संयम रखें.
 
7. तुला (Libra)
सुबह का दिन उत्तम होगा. लेकिन कामकाज के समय तनाव हो सकता है. लड़ाई हो सकती है अगर गुस्से पर संयम नहीं रखा तो. इसीलिए अपने क्रोध पर काबू रखें.
 
8.वृश्चिक (Scorpio)
आज आपके स्वभाव से चंचलता कम हो सकती है. आपके सोचने समझने की क्षमता से आपका दिन अच्छा रहेगा. कामकाज में कोई दिक्कत नहीं आएगी.
 
 
9.धनु (Sagittarius)
आज के दिन बाहर जाकर अपने कामकाज में बिताएंगे तो सफलता मिलेगी क्योंकि वाणी का प्रभाव सकारात्मक पड़ेगा.
 
10.मकर (Capricorn) 
धन से संबधित दिक्कत आ सकती है. परिवार में खुशनुमा दिन बना रहेगा. इसके अलावा आपका दिन अच्छा रहेगा.
 
 
 
11.कुंभ (Aquarius)
आज का दिन उत्तम होगा. किसी न किसी की मदद से सफलता मिल सकती है. दूसरो पर आपका सकारात्मक पड़ेगा.
 
12. मीन (Pisces)
मीन राशि वालों ने अगर अपने पर काबू रखा तो आपका दिन अच्छा रहेगा. इसीलिए अपने क्रोध पर काबू रखें. तभी आपको आस-पास के लोगों की मदद मिलेगी.  

 

Tags