Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Navratri 2017: मां दुर्गा की पूजा करते समय इन रंगों के कपड़े पहनें, मिलेगी सुख-समृधि

Navratri 2017: मां दुर्गा की पूजा करते समय इन रंगों के कपड़े पहनें, मिलेगी सुख-समृधि

नवरात्रि के नौ दिन होने वाली पूजा में हर छोटी छोटी चीजों का विशेष महत्व होता है. जिस घर में नौ दिन के व्रत रखें जाते हैं उन घरों में बहुत से नियम कायदों के साथ पूजा की जाती है. कहा जाता है कि इसी प्रकार नवरात्रि में रंगों का भी विशेष महत्व होता है. इस बार मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा में विशेष रंग के कपड़े धारण कर मां दुर्गा की पूजा करें.

navratri 2017, Navratri, Durga Puja 2017, Shardiya navratri 2017, navratri 2017 date, Navratri puja vidhi, Navratri puja time, Navratri puja muhurat, Kalasha Sthapana time, Ghatasthapana date, religious news
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2017 02:54:24 IST
नई दिल्ली. नवरात्रि के नौ दिन होने वाली पूजा में हर छोटी छोटी चीजों का विशेष महत्व होता है. जिस घर में नौ दिन के व्रत रखें जाते हैं उन घरों में बहुत से नियम कायदों के साथ पूजा की जाती है. कहा जाता है कि इसी प्रकार नवरात्रि में रंगों का भी विशेष महत्व होता है. इस बार मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा में विशेष रंग के कपड़े धारण कर मां दुर्गा की पूजा करें.
 
पहले नवरात्रि के दिन आप पूजा में पीले रंग के कपड़े पहनें. पीला रंग शुभ होता है.
 
दूसरे नवरात्रि पर मां ब्रह्राचारिणी की पूजा होती है. इस पूजा में हरे रंग के कपड़े धारण करें.
 
तीसरे नवरात्रि पर मां चंद्रघंटा की पूजा होती है. इस दिन आप ग्रे रंग के कपड़े पहन कर मां दुर्गा को खुश कर सकते हैं.
 
चौथे नवरात्रि पर कूष्मांडा की पूजा की जाती है. इस दिन आप नारंगी रंग को पहन सकते है. मां दुर्गा को नांरगी रंग पसंद होता है. 
 
पांचवे नवरात्रि पर मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. इस दिन सफेद रंग पहनना शुभ माना जाता है. 
 
ये भी पढ़ें- Mahalaya 2017: धरती पर आए पितरों की आत्मा इस दिन जाएगी परलोक 
 
छठे नवरात्रि पर मां कात्यानी की पूजा की जाती है. इस दिन के लिए लाल रंग बहुत शुभ माना जाता है.
 
सातवें नवरात्रि पर कालरात्रि की पूजा होती है. इस दिन कहा जाता है कि नीला रंग पहनना शुभ होता है.
 
आठवें नवरात्रि पर महागौरी की पूजा होती है. इस दिन गुलाबी रंग पहनना शुभ होता है. इस दिन आप गुलाबी रंग के कपड़े पहन कर ही पूजा करें.
 
 
नौवे नवरात्रि पर मां सिद्दात्री क पूजा की जाती है. इस दिन बैंगनी रंग पहनना बेहद शुभ होता है. इस रंग के कपडे़ पहनकर ही मां की पूजा करें और कन्याओं को जिमाएं.

Tags