Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • नवरात्र के दौरान आसपास दिखे ऐसा कुछ तो समझ जाइये माता रानी की कृपा है आप पर

नवरात्र के दौरान आसपास दिखे ऐसा कुछ तो समझ जाइये माता रानी की कृपा है आप पर

नवरात्रि में सभी कोई न कोई मनोकामना लेकर कलश स्थापना या दुर्गा पाठ करता है. ऐसे में सब जानना चाहते हैं कि पूजा कितनी सफल हुई. हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि नवरात्रि में माता की आराधना के दौरान किन शुभ संकेतों को देखने से पूजा सफल मानी जाती है.

Navratri 2017, Durga Puja 2017, Navratri colours 2017
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2017 12:32:53 IST
नई दिल्ली: नवरात्रि में सभी कोई न कोई मनोकामना लेकर कलश स्थापना या दुर्गा पाठ करता है. ऐसे में सब जानना चाहते हैं कि पूजा कितनी सफल हुई. हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि नवरात्रि में माता की आराधना के दौरान किन शुभ संकेतों को देखने से पूजा सफल मानी जाती है. 
 
उल्लू
यदि आपने धन-संपदा पाने की मनोकमना के साथ यह व्रत किया है. नवरात्रि के दिनों में कभी भी अगर आपको सपने में उल्लू दिखाई दे तो समझिए मां लक्ष्मी का आपके घर आगमन होने वाला है. उल्लू मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. इसलिए नवरात्रि के दौरान सपना में या सामने से देखना धन आगमन का प्रतीक माना जाता है.
 
कमल का फूल
नवरात्रि की पूजा में नारियल और कमल के फूल का विशेष महत्व है. इसलिए इस दौरान सुबह-सुबह नारियल, और कमल का फूल दिख जाए तो समझिए कि आप पर माता रानी की कृपा अपार होने वाली है.
 
 
सफेद गाय
आम दिनों में भी घर से निकलते ही गाय का दिखना शुभ माना जाता है. अगर नवरात्रि के दिनों में आपको मंदिर से निकलते ही गाय, विशेषकर सफेद गाय दिखे तो समझें माता रानी की आप पर कृपा हो चुकी है और जल्द ही आपकी मनोकामनाएं पूरी होने वाली हैं.
 
 
कुंवारी कन्या
नवरात्र के दौरान सुबह के वक्त आप अगर कुंवारी कन्या का दर्शन करते हैं तो समझ जाइये ये शुभ संकेत है और बहुत जल्द ही आपकी मनोकामनाएं पूरी होने वाली हैं.

Tags