Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • पुष्य नक्षत्र 2017 पर करें ये उपाय घर में नहीं होगी पैसों की किल्लत

पुष्य नक्षत्र 2017 पर करें ये उपाय घर में नहीं होगी पैसों की किल्लत

दिवाली 2017 से पहले आने वाला महा शुभ संयोग पुष्य नक्षत्र 2017 शुभ कार्यों के लिए बेहद ही श्रेष्ठ माना जाता है. बता दें कि इस शुभ योग में की गई पूजा से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके घर में धनवर्षा होती है. पुष्य नक्षत्र पूजा में अपने आराध्य देव और कुलदेवता की पूजा करनी चाहिए.

Pushya Nakshatra 2017, Pushya Nakshatra in hindi, Pushya Nakshatra date, Pushya Nakshatra  2017 shubh muhurat
inkhbar News
  • Last Updated: October 9, 2017 09:33:56 IST
नई दिल्ली  : दिवाली 2017 से पहले आने वाला महा शुभ संयोग पुष्य नक्षत्र 2017 शुभ कार्यों के लिए बेहद ही श्रेष्ठ माना जाता है. बता दें कि इस शुभ योग में की गई पूजा से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके घर में धनवर्षा होती है. पुष्य नक्षत्र पूजा में अपने आराध्य देव और कुलदेवता की पूजा करनी चाहिए. इस साल 13 और 14 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र है, 13 अक्टूबर की सुबह 7:46 प्रारम्भ होकर 14 अक्टूबर को सुबह 6:54 समाप्त होगा. अब हम आप लोगों को ऐसे कामों के बारे में जानकारी देंगे जो काम आपको पुष्य नक्षत्र में जरूर करने चाहिए.
 
घर में नहीं होगी धन की कमी
 
अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर में कभी धन की कमी न हो तो पुष्य नक्षत्र पर एकाक्षी नारियल का पूजन करें, ऐसा करने से घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी. नारियल में ऊपर की ओर एक आंख का  निशान होता है इसलिए इसे एकाक्षी नारियल के नाम से भी जाना जाता है. इसे साक्षात देवी मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. ऐसी मान्यता है कि पुष्य नक्षत्र के दिन नए बही-खाते और पेन आदि खरीदकर व्यापारिक प्रतिष्ठान में रखने चाहिए, इसी के साथ आप सोने-चांदी के गहने की भी खरीदारी कर सकते हैं. 
 
 
कैसे करें पूजा
 
13 अक्टूबर को स्नान आदि करने के बाद सफेद कपड़े पहने, फिर मंदिर में पूजा शुरू करने से पूर्व पूजा की थाली में चंदन या कुंकुम से अष्ट दल बनाकर उस पर इस एकाक्षी नारियल को रख दें और अगरबत्ती व दीपक लगा दें. इसके बाद नारियल को गंगा जल से शुद्ध करके फूल, चावल, फल और प्रसाद चढ़ाएं. ऐसा करने के बाद नारियल को लाल रंग की चुन्नी भी चढ़ाएं.
 

नारियल को रेशमी कपड़े से लपेटने से पहले लिखे ये मंत्र
 
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं महालक्ष्मीं स्वरूपाय एकाक्षिनालिकेराय नम: सर्वसिद्धि कुरु कुरु स्वाहा… इस मंत्र को पढ़ते समय 108 गुलाब की पंखुडियां चढ़ाएं, हर पखुंड़ी चढ़ाते समय इस मंत्र का उच्चारण करते रहें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी साधक की हर मनोकामना पूरी करती हैं.

Tags