Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Chhath Puja Songs 2017: ‘कांच ही बांस के बहंगिया’ से लेकर ‘मरबो रे सुगवा’ तक ये हैं छठ पूजा के विडियो गीत

Chhath Puja Songs 2017: ‘कांच ही बांस के बहंगिया’ से लेकर ‘मरबो रे सुगवा’ तक ये हैं छठ पूजा के विडियो गीत

दिवाली के छह दिन बाद आता है छठ का महापर्व. यह एक लोक आस्था का पर्व है. यह छठ भगवान सूर्य की उपासना का पर्व है. छठ पर्व में उगते सूर्य के साथ- साथ डूबते सूर्य की भी आराधना की जाती है.

Chhath Puja 2017 Songs, Chhath Puja Pawan Singh Songs
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2017 11:10:50 IST
नई दिल्ली: छठ महापर्व को सभी पर्वों से बड़ा पर्व माना जाता है. यह एक लोक आस्था का पर्व है. बिहार-यूपी के लोगों के बीच यह त्योहार अन्य सभी त्योहारों से ज्यादा अहमियत रखता है. छठ भगवान सूर्य की उपासना का पर्व है. छठ पर्व में उगते सूर्य के साथ- साथ डूबते सूर्य की भी आराधना की जाती है. वैसे तो छठ पूजा बिहार और यूपी का काफी प्रचलित त्योहार है लेकिन इस पर्व को अब देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार छठ पूजा 2017, 27 अक्टूबर की है. चार दिन का तक चलने वाले ये पर्व 24 तारीख से शुरू होगा. 24 तारीख को नहाय खाय है. 25 तारीख को खरना 26 तारीख को सांझ का अर्ध्य और 27 तारीख को भोर का अर्ध्य के साथ ये त्योहार संपन्न होगा. 
 
छठ पूजा को लेकर कई कहानियां हैं, जिनमें से एक है ऐसी मान्यता है कि जब पांडव जुए में अपना सारा राज-पाट हार गए तब द्रौपदी ने छठ का व्रत किया. तब से मान्यता है कि व्रत व पूजा करने से दौपद्री की मनोकामना पूरे हो गयी थी. तभी से इस व्रत को करने प्रथा चली आ रही है. इसी प्रकार कहा जाता है कि सूर्य देव और छठी देवी का रिश्ता भाई-बहन का है. बिहार में छठ मैया की पूजा का माहौल ही कुछ अलग होता है. छठ पूजा पर जगह-जगह घाटों पर छठ के फेमस गीत सुनने को मिलते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही छठ के 10 फेमस गीत सुनाने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी छठ पूजा के रंग में रंग जाएंगे.
 
 
कांच ही बांस के बहंगिया:
 
मरबो रे सुगवा

Tags