Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • राशिफल 18 अक्टूबर : छोटी दिवाली के शुभ मौके पर किसी दूसरे के विवाद में न पड़ें, होगी मुसीबत

राशिफल 18 अक्टूबर : छोटी दिवाली के शुभ मौके पर किसी दूसरे के विवाद में न पड़ें, होगी मुसीबत

अगर आप अपने जीवन में होने वाले परिवर्तनों के बारे में जानना चाहते हैं तो पढ़िए छोटी दिवाली यानि 18 अक्टूबर का राशिफल. ये राशिफल आपको बताएगा कि आज आपके सितारे क्या कहते हैं.

Rashifal horoscope of 18 october 2017
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2017 01:33:57 IST
नई दिल्ली. अगर आप अपने जीवन में होने वाले परिवर्तनों के बारे में जानना चाहते हैं तो पढ़िए छोटी दिवाली यानि 18 अक्टूबर का राशिफल. ये राशिफल आपको बताएगा कि आज आपके सितारे क्या कहते हैं. 
 
1. मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए बेहद शुभ रहने वाला है. छोटी दिवाली आपके लिए खुशियां लेकर आने वाली है. जिस व्यक्ति की काफी समय से बीमार चल रहा है, उसकी तबीयत में सुधार आ सकता है. 
2.वृषभ (Taurus)
छोटी दिवाली पर आपकी बातचीत में आई कोमलता से घर आए मेहमान खूब प्रभावित होंगे. लेकिन आज के दिन आप बाहर के खाने को टालें. 
3.मिथुन (Gemini)
त्योहारों के बीच भागदौड़ में आप अपनी सेहत का ध्यान रखें. चिंताएं बढ़ सकती हैं. 
4.कर्क (Cancer)
छोटी दिवाली के दिन आज आप खूब प्रशंसा बटोरेंगे. आप की मेहनत का फल मिलेगा. सगे संबंधियों के साथ मुलाकात होगी.
5.सिंह(Leo)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा. अगर आप किसी से अपेक्षा कर रहे हैं तो नहीं मिलेगी. परिवार में माहौल आनंददायी रहेगा.
6.कन्या (Virgo)
आज आपकी वाणी की मधुरता से हर कोई खुश हो जाएगा. छोटी दिवाली खुशियां लेकर आई है. व्यापार के नजरिये से भी आज का दिन शुभ है.
7. तुला (Libra)
आज आप अपनी वाणी पर संयम रखें. किसी के साथ विवाद होने की संभावना है. खर्चे भी बढ़ सकते हैं.
8.वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. अविवाहितों के लिए विवाह योग बन रहा है. जीवन साथी का भावनात्मक सहयोग मिलेगा.    
9.धनु (Sagittarius)
घर में खुशहाल वातावरण रहेगा. पारिवारवालों के प्रति जिम्मेदारियां बढ़ेगी. नौकरी-पेशी वाले लोगों को लाभ होगा. 
10.मकर (Capricorn) 
संतान की समस्या आपको परेशान करेगी. नये संबंधों के आर्थिक सहयोग से आर्थिक कठिनाइयां दूर होंगी. किसी से विवाद से बचें.
11.कुंभ (Aquarius)
आज आप गुस्से पर संयम रखें. हो सकता है कि आपके विरोधी आप को जानबूझ के उकसाएं. लेकिन खुद पर सयंम रखें. 
12. मीन (Pisces)
आपके आत्मविश्वास व उत्साह में वृद्धि होगी. कारीगारी एवं रोजगार में अति व्यस्तता रहेगी किंतु घरेलू कार्यों की समय से पूर्ति करें.
 

Tags