Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • छठ पूजा 2017: देवी गायिका के इन गीतों के बिना अधूरी है छठ की रौनक

छठ पूजा 2017: देवी गायिका के इन गीतों के बिना अधूरी है छठ की रौनक

छठ का आज दूसरा दिन है. इस खरना होता है. चार दिनों तक चलने वाला ये पर्व मन्नतों का पर्व कहलाता है. खरना के दिन व्रती स्नान करके मिट्टी के चूल्हें पर आम की लकड़ी जलकर खरना का प्रसाद बनाते हैं. इस दिन व्रती प्रसाद में गुड़ चावल की खीर और रोटी बनाती है.

chhath puja, chhath puja 2017, chhath puja songs, chhath puja geet, Devi chhath puja song, Devi chhath puja song bhojpuri, Devi chhath puja geet, Devi chhath geet video, Devi chhath ke gana,Devi chhath puja video song
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2017 04:31:27 IST
नई दिल्ली. दिल्ली हो या मुंबई छठ का छटा हर तरफ देखने को मिल रही है. गुरुवार को शाम का अर्ध्य दिया जाएगा. घाट सज चुके हैं और हर तरफ छठी मईया के गीत बज रहे हैं. छठ पर वैसे हो तो कई गीत हैं लेकिन कुछ इनमें से कुछ गीत ऐसे हैं जिनके बिना मानो छठ पूजा पूरी ही नहीं होती. ऐसा लगता है कि छठी मईया की कुछ गायकों पर विशेष कृपा है जिनके गीत छठ पूजा पर हर बार बजाए जाते हैं. ऐसी ही एक गायिका हैं देवी. छठ पर्व पर मशहूर लोकगायिका देवी ने भी छठ को लेकर एक से बढ़कर एक लोकगीत गाए हैं. देवी के भोजपुरी गानों की धूम पूरे पूर्वोत्तर राज्यों में है. लेकिन छठ पूजा के शुभ मौके पर हम आपको देवी के द्वारा गाए गए छठ के स्पेशल गाने सुनाने जा रहे हैं. 
 
1.केलवा के पतवा पर, देवी गायिका, छठ पूजा गीत

2. कोपी कोपी बोले हे छठी माई, देवी गायिका, छठ पूजा गीत

3. मोरे भैया देवी गीत,देवी गायिका, छठ पूजा गीत

4. Binee Binee Genhua Dhulke, देवी गायिका, छठ पूजा गीत

5.Hum Ta Mangni Piyar Sadiya,  देवी गायिका, छठ पूजा गीत

ये भी पढ़ें-छठ पूजा 2017: अनुराधा पौडवाल के ये छठ पूजा गीत कर देंगे आपको झूमने पर मजबूर

Tags