छठ पूजा 2017: देवी गायिका के इन गीतों के बिना अधूरी है छठ की रौनक
छठ पूजा 2017: देवी गायिका के इन गीतों के बिना अधूरी है छठ की रौनक
छठ का आज दूसरा दिन है. इस खरना होता है. चार दिनों तक चलने वाला ये पर्व मन्नतों का पर्व कहलाता है. खरना के दिन व्रती स्नान करके मिट्टी के चूल्हें पर आम की लकड़ी जलकर खरना का प्रसाद बनाते हैं. इस दिन व्रती प्रसाद में गुड़ चावल की खीर और रोटी बनाती है.
नई दिल्ली. दिल्ली हो या मुंबई छठ का छटा हर तरफ देखने को मिल रही है. गुरुवार को शाम का अर्ध्य दिया जाएगा. घाट सज चुके हैं और हर तरफ छठी मईया के गीत बज रहे हैं. छठ पर वैसे हो तो कई गीत हैं लेकिन कुछ इनमें से कुछ गीत ऐसे हैं जिनके बिना मानो छठ पूजा पूरी ही नहीं होती. ऐसा लगता है कि छठी मईया की कुछ गायकों पर विशेष कृपा है जिनके गीत छठ पूजा पर हर बार बजाए जाते हैं. ऐसी ही एक गायिका हैं देवी. छठ पर्व पर मशहूर लोकगायिका देवी ने भी छठ को लेकर एक से बढ़कर एक लोकगीत गाए हैं. देवी के भोजपुरी गानों की धूम पूरे पूर्वोत्तर राज्यों में है. लेकिन छठ पूजा के शुभ मौके पर हम आपको देवी के द्वारा गाए गए छठ के स्पेशल गाने सुनाने जा रहे हैं.
1.केलवा के पतवा पर, देवी गायिका, छठ पूजा गीत
2. कोपी कोपी बोले हे छठी माई, देवी गायिका, छठ पूजा गीत