Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • हैप्पी गुरु नानक जयंती 2017: फेसबुक, व्हॉट्सऐप पर इन मैसेजेस के जरिए दें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गुरु पर्व की शुभकामनाएं

हैप्पी गुरु नानक जयंती 2017: फेसबुक, व्हॉट्सऐप पर इन मैसेजेस के जरिए दें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गुरु पर्व की शुभकामनाएं

आज देशभर में गुरु नानक जंयती मनाई जा रही है. गुरु नानक जंयती को गुरु पर्व या गुरु पर्ब के नाम से जाना जाता है.

gurpurab, happy gurpurab, Guru Nanak Jayanti, Guru Nanak Jayanti SMS, Guru Nanak Jayanti wallpaper, Guru Nanak Jayanti facebook message, Guru Nanak Jayanti whatsapp message, happy Guru Nanak Jayanti, gurpurab 2017, gurpurab wishes, gurpurab images, Guru Nanak Jayanti 2017, Guru Nanak Jayanti wishes, Guru Nanak Jayanti day, Guru Nanak Jayanti day 2017, happy gurpurab wishes, happy gurpurab images, gurpurab gif, happy gurpurab gif, happy gurpurab gif images, happy gurpurab wishes images, happy gurpurab messag
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2017 05:48:48 IST

नई दिल्ली. आज देशभर में गुरु नानक जंयती मनाई जा रही है. गुरु नानक जंयती को गुरु पर्व या गुरु पर्ब के नाम से भी जाना जाता है. सिख समुदाय के लोग गुरु पर्व के को धूमधाम नाम से भी जाना जाता है. बता दें गुरु नानक सिख धर्म के पहले गुरु थे. गुरु नानक जी के बाद सिख धर्म में 10 गुरु हुए.  गुरु नानक जंयती या गुरु पर्व पर तीन दिन पूर्व ही जश्न मनाना शुरू हो जाता है. सिख धर्म के अनुयायी गुरु नानक जी के भजन गाते हुए गुरुद्वारे से प्रभात फेरी निकालते हैं और 48 घंटे तक बिना रुके गुरुद्वारों में अखंड पाठ पढ़ा जाता है. कई तरह की झांकिया निकाली जाती है. जगह जगह पर लंगर यानि प्रसाद बांटा जाता है. इस पर्व को लेकर श्रद्धालुओं के मन में गहन निष्ठा होती है. एक तरह से ये कहना उचिता होगा कि सिख समुदाय में गुरु नानक जंयती सबसे बड़ा पर्व होता है. बता दें गुरुनानक जी तलवंडी सायभोय में जन्मे थे. ये जगह बंटवारा के बाद पाकिस्तान में चला गया. गुरुनानक देव को हुआ था. गुरु नानक के पिता का नाम कालूचंद्र और मां का नाम त्रिपाला था. गुरु नानक पर्व पर लंगर का विशेष प्रंबंध किया जाता है. 

Inkhabar.Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

ये भी पढ़ें-गुरु नानक जयंती 2017: गुरु पर्व मनाने के पीछे ये है वजह

Tags