Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Akshaya Tritiya 2024: यहां देखें की आपके शहर में क्या रहेगा अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त

Akshaya Tritiya 2024: यहां देखें की आपके शहर में क्या रहेगा अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त

नई दिल्लीः हिंदू मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदने से व्यक्ति के धन में वृद्धि होती है। इसके अलावा अक्षय तृतीया एक प्राकृतिक मुहूर्त भी है क्योंकि इस दिन बिना पंचांग देखे भी शुभ या मांगलिक कार्य किये जा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि अलग-अलग शहरों में अक्षय तृतीया का शुभ […]

Akshaya Tritiya 2024
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2024 10:54:48 IST

नई दिल्लीः हिंदू मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदने से व्यक्ति के धन में वृद्धि होती है। इसके अलावा अक्षय तृतीया एक प्राकृतिक मुहूर्त भी है क्योंकि इस दिन बिना पंचांग देखे भी शुभ या मांगलिक कार्य किये जा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि अलग-अलग शहरों में अक्षय तृतीया का शुभ काल कब रहेगा।

अन्य शहरों में अक्षय तृतीया मुहूर्त

पुणे – सुबह 06 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक

नई दिल्ली – सुबह 05 बजकर 33 से 12 बजकर 18 मिनट तक

चेन्नई – सुबह 05 बजकर 45 से 12 बजकर 06 मिनट तक

जयपुर – सुबह 05 बजकर 42 से 12 बजकर 23 मिनट तक

हैदराबाद – सुबह 05 बजकर 46 से 12 बजकर 13 मिनट तक

गुरुग्राम – सुबह 05 बजकर 34 से 12 बजकर 18 मिनट तक

चण्डीगढ़ – सुबह 05 बजकर 31 से 12 बजकर 20 मिनट तक

कोलकाता – सुबह 04 बजकर 59 से 11 बजकर 33 मिनट तक

मुम्बई – सुबह 06 बजकर 06 से 12 बजकर 35 मिनट तक

बेंगलुरु – सुबह 05 बजकर 56 से 12 बजकर 16 मिनट तक

अहमदाबाद – सुबह 06 बजकर 01 से 12 बजकर 36 मिनट तक

नोएडा – सुबह 05 बजकर 33 से 12 बजकर 17 मिनट तक

अक्षय तृतीया पर सोना क्यों खरीदते है सोना

सोना खरीदने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक अक्षय तृतीया है. ये एक ऐसा त्योहार है जहां लोगों का मानना ​​है कि सोना खरीदने से सौभाग्य और समृद्धि आती है. हिंदू मान्यता के मुताबिक पृथ्वी पर मौजूद धन, सोना, चांदी आदि को लक्ष्मी का रूप माना जाता है. इस दिन वे कहते हैं कि आज का काम व्यर्थ नहीं जाएगा. समय के साथ सोने और चांदी के मूल्य में भी वृद्धि होती है. ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें –

तमिलनाडु एसएसएलसी बोर्ड परीक्षा Result 2024 जारी, इस तरह करें चेक

Tags

inkhabar