Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Astro: शादी में देरी हो रही है तो अपनाएं ये उपाय; तुरंत मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी

Astro: शादी में देरी हो रही है तो अपनाएं ये उपाय; तुरंत मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी

Astrology Remedies for Marriage: कई बार कुंडली दोष के कारण विवाह नहीं हो पाता है. ऐसे में या तो शादी के लिए अच्छा रिश्ता नहीं मिल पाता, या फिर कभी-कभी किसी वजह से बना-बनाया रिश्ता टूट जाता है। ऐसे में इस दोष को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के उपाय बताए […]

Astro: शादी में देरी हो रही है तो अपनाएं ये उपाय; तुरंत मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2022 22:12:31 IST

Astrology Remedies for Marriage: कई बार कुंडली दोष के कारण विवाह नहीं हो पाता है. ऐसे में या तो शादी के लिए अच्छा रिश्ता नहीं मिल पाता, या फिर कभी-कभी किसी वजह से बना-बनाया रिश्ता टूट जाता है। ऐसे में इस दोष को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से विवाह में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। जब भी किसी न किसी वजह से शादी में देरी होती है या फिर विवाह के लिए अच्छे रिश्ते नहीं मिल रहे हो तो आप ये 5 पुख्ता असर वाले उपाय ज़रूर करें। ऐसा करने से शर्तिया तौर पर आपका काम बन जाएगा। आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में:

 

ताले-चाबी का उपाय

 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी आप सोने जाए तो रात को सोने से पहले चाबी और ताले को अपने तकिए के नीचे रखें। अगले दिन इन तालों और चाबियों को आप चुपके से किसी चौराहे पर रख दें। इससे आपको अच्छे रिश्ते मिलने लगेंगे।

 

गाय की सेवा

वैसे भी गाय की सेवा करना और उसे चारा खिलाना हिंदू धर्म में बहुत ही पुण्य कार्य माना जाता है। ऐसे में आप गुरुवार के दिन चने की दाल, गुड़, साबुत आटा और हल्दी मिलाकर तैयार आटा गाय को खिलाएं। इससे रिश्ते मिलने में मदद मिलती है. ऐसा करने से आपको आपका मनचाहा साथी मिलेगा।

 

खुशबू का उपाय

 

खुशबू या खुशबू हर किसी को पसंद होती है। ऐसे में नहाने के बाद सेंट, परफ्यूम या इत्र का इस्तेमाल जरूर करें। इस उपाय को करने से विवाह में आ रही रुकावटें दूर हो जाती हैं और आप अपनी मनोकामना की मुराद भगवान से करें।

 

दान देना

 

अपनी किसी मनचाही इच्छा को पूरी करने के लिए आप दान करें। खास कर किसी कन्या के विवाह के लिए जरूर दान करें और यदि वह कन्या किसी गरीब परिवार से हो तो अपने सामर्थ्य के अनुसार दान अवश्य करें। यह आपकी किस्मत में विवाह के द्वार खोलता है।

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)

 

यह भी पढ़ें

 

Vastu Tips: पर्स में भी न रखें ये 4 चीजें, बना देगी कंगाल….. जानिये वजह

धर्म : जानिए धूप जलाने से मिलते हैं ये चमत्कारी फायदे!

 

 

 

Tags