Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Astro: कारोबार में बारिश की तरह बरसेगा पैसा, बस शनिवार के दिन कर लें ये उपाय

Astro: कारोबार में बारिश की तरह बरसेगा पैसा, बस शनिवार के दिन कर लें ये उपाय

नई दिल्ली: आगामी शनिवार भाद्रपद माह की नवमी तिथि यानी कि 20 अगस्त के दिन पड़ रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार नवमी तिथि सुबह 1 बजकर 8 मिनट तक ही रहेगी. जिसके बाद रात 9 बजकर 42 मिनट तक व्याघात योग रहेगा. जानकारी के लिए बता दें कि व्याघात का मतलब होता है किसी […]

Astro: कारोबार में बारिश की तरह बरसेगा पैसा, बस शनिवार के दिन कर लें ये उपाय
inkhbar News
  • Last Updated: August 19, 2022 19:36:46 IST

नई दिल्ली: आगामी शनिवार भाद्रपद माह की नवमी तिथि यानी कि 20 अगस्त के दिन पड़ रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार नवमी तिथि सुबह 1 बजकर 8 मिनट तक ही रहेगी. जिसके बाद रात 9 बजकर 42 मिनट तक व्याघात योग रहेगा. जानकारी के लिए बता दें कि व्याघात का मतलब होता है किसी प्रकार का होने वाला आघात. ऐसे में इस योग को किसी भी कार्य के लिए शुभ नहीं माना गया है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो अगर इस योग में कोई भी कार्य किया जाए, तो व्यक्ति को कई साड़ी बाधाओं का सामना करना पड़ता है. अब ऐसे में शनिवार के दिन द्रपद माह की नवमी पड़ रही है तो आपको बता दें ज्योतिष शास्त्र में शनिवार के दिन कुछ ऐसे उपाय बताए गए है जिन्हें करने से लाभ होता है. इसके अलावा कारोबार में वृद्धि, जीवन में हर कार्य में सफलता, विदेश जाने में समस्या, इन सब के लिए ये उपाय है बेहद लाभकारी है.

– अगर आप अपने पार्टनर के साथ रिश्तों में प्रेम को बढ़ाना चाहते हैं, तो शनिवार के दिन आप एक पान का पत्ता लें और इसका कत्था लगाएं. अब आप इस पान के पत्ते को मोड़कर सफेद कागज में रख दें. फिर इसे हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाएं. इससे आपके रिश्तों में मधुरता शर्तिया बढ़ेगी.

– सुंदर व सेहतमंद जीवन जीने के लिए शनिवार के दिन आप एक जामुन का पेड़ लगाएं. अगर इस दिन पेड़ लगाना संभव न हो तो, आप इस दिन पेड़ लगाने का संकल्प जरूर ले सकते हैं.

– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपके ऊपर कारोबार, नौकरी या काम का भार ज्यादा है या फिर आर्थिक तंगी बनी हुआ है, तो ऐसे में आप 2 मुखी रुद्राक्ष को गले में जरूर धारण करें. इससे आपको अवश्य धनलाभ होगा।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट