Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • ज्योतिष शास्त्र में धन की वृद्धि के लिए ये हैं अचूक उपाय, जानें तिजोरी में क्या रखें

ज्योतिष शास्त्र में धन की वृद्धि के लिए ये हैं अचूक उपाय, जानें तिजोरी में क्या रखें

पैसों को सुरक्षित रखने के लिए वैदिक संस्कृति में बहुत ही महत्वपूर्ण हैं अभिव्यक्ति। वैसे तो समाज में धन की संरक्षण के लिए तिजोरी का इस्तेमाल

astrology these are surefire solutions for increasing wealth in safe
inkhbar News
  • Last Updated: July 7, 2024 20:12:30 IST

Money Upay: पैसों को सुरक्षित रखने के लिए वैदिक संस्कृति में बहुत ही महत्वपूर्ण हैं अभिव्यक्ति। वैसे तो समाज में धन की संरक्षण के लिए तिजोरी का इस्तेमाल किया जाता हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में तिजोरी से संबंधित कई उपाय भी बताए गए हैं। इन उपायों का मानना है कि तिजोरी में विशेष चीजें रखने से धन की वृद्धि हो सकती है।

पीपल पत्ता: धन संकट से छुटकारा पाने का उपाय

अगर आपको ज़िन्दगी में धन संकट का सामना करना पड़ रहा है, तो आप ये उपाए करिए की एक पीपल के पत्ते पर लाल सिंदूर से ‘ॐ’ लिखें और इसे अपनी घर की तिजोरी में रखें। इस उपाय को आपको पांच शनिवार तक करना है, जिससे दरिद्रता दूर होने लगती है और धन संकट में राहत मिलती है। पीपल को विष्णु जी का आवास माना गया है।

पूजा की सुपारी: लक्ष्मी और गणेश जी की कृपा के लिए

पूजा की सुपारी को गौरी-गणेश का रूप मानकर पूजन करें और फिर उसे तिजोरी में रखें। यह उपाय लक्ष्मी और गणेश जी की कृपा को आपके घर में बुलाता है, जिससे संपत्ति और समृद्धि में उन्नति होती है।

हल्दी गांठ: धन की कमी से बचाव का उपाय

तिजोरी में हल्दी की गांठ को पीले कपड़े में बांधकर रखने से घर में धन की कमी नहीं होती है और सुख-समृद्धि बनी रहती है। हल्दी को सनातन धर्म में शुभ और मांगलिक माना गया है।

यंत्र स्थापना: आशीर्वाद की बरसात के लिए

घर में ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र या धनदा यंत्र की स्थापना कर इसे तिजोरी में रखने से धन की आवक बढ़ती है और बरकत का वास होता है। इससे कुबेर की कृपा सदैव बनी रहती है।

ये उपाय धन संकट से निजात पाने और घर में समृद्धि लाने में मदद कर सकते हैं। इन्हें विधिवत और श्रद्धापूर्वक करने से उनका प्रभाव अधिक होता है।

 

ये भी पढ़ें: तब इंदिरा, अब मोदी: 41 वर्षों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रिया यात्रा, जानें क्यों है खास