Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Capricorn Yearly horoscope 2019: जानिए 2019 में क्या कहते हैं मकर राशि के सितारे, पढ़िए वार्षिक राशिफल

Capricorn Yearly horoscope 2019: जानिए 2019 में क्या कहते हैं मकर राशि के सितारे, पढ़िए वार्षिक राशिफल

Capricorn Yearly horoscope 2019: दैनिक राशिफल का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. राशिफल के जरिए हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं का आभास होता है. सभी राशियों में मकर राशि के लोग दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते लेकिन इसके एवज में उनकी ओर से अधिक अपेक्षा नहीं रखते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं मकर राशि के जातकों का वार्षिक राशिफल 2019.

Capricorn Yearly horoscope 2019: know about capricorn Yearly Rashifal who will make money profit and who will faced loss in new year 2019
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2018 18:02:36 IST

नई दिल्ली. जन्मकुंडली का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. दैनिक राशिफल के जरिए हमें जीवन में होने वाली घटनाओं का आभास होता है. सभी राशियों में मकर राशि के जातक स्वतंत्र विचार वाले, मेहनती और अच्छे व्यक्ति हैं. हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहने वाले मकर राशि के जातक किसी से भी ज्यादा अपेक्षा नहीं रखते हैं. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं मकर राशि के लोगों का वार्षिक राशिफल 2019. जानिए नए साल पर क्या कहते हैं आपके सितारे.

करियर और कारोबार
साल की शुरूआत में नौकरी और कारोबार में थोड़ा व्यस्त रहेंगे. काम के सिलसिले में इस साल यात्रा का योग बन सकता है. पहले महीने में कामकाज का माहौल उतार चढ़ाव से भरा रहेगा. करियर में संभावनाएं नजर आएंगी. नए प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं.

आर्थिक हालत
साल 2019 आर्थिक नजर से अच्छा रहेगा. हालांकि खर्चों पर नियत्रंण बरतना जरूरी है. इस साल आमदनी बढ़ेगी, सुचारू रूप से धन आगमन होगा. हालांकि पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते खर्चे जरूर बढ़ जाएंगे. कहीं भी निवेश करने से पहले फायदा-घाटा जरूर सोच लें. प्रमोशन का योग बन सकता है.

छात्रों के लिए साल 2019
मकर राशि के छात्रों के लिए साल हर लिहाज से शानदार रहेगा. इंजिनियरिंग, मेडिकल और तकनीकी शिक्षा पा रहे छात्रों को लिए साल की शुरूआत अच्छी रहेगी. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता हासिल होगी.

पारिवारिक जीवन
पारिवारिक नजर से साल ठीक रहेगा. बिजी होने के बावजूद आप घरवालों के लिए समय निकाल सकेंगे. घरेलु जीवन बढ़िया रहेगा. जीवनसाथी के साथ अगर कोई विवाद हो तो उसेआपस में समझदारी से सुलझाएं. भाई बहनों के रिश्तों में सुधार आएगा.

कैसी रहेगी सेहत
सेहत को लेकर मकर राशि के लोगों को साल 2019 में सतर्क रहने की जरूरत है. पारिवारिक परेशानियों के चलते तनाव का सामना करना पड़ेगा. पेट से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं. इनसे बचने के लिए योग का सहारा लें. प्रदुशष से बचकर रहें, आंखों से संबंधित रोग हो सकता है.

Libra Yearly Horoscope 2019: तुला राशि के लोगों को 2019 में होगा अपार धन लाभ, पढ़िए वार्षिक राशिफल

Numerological 2019 Prediction: कैसा रहेगा साल 2019, अंक ज्योतिष से जानें अपना पर्सनल ईयर नंबर

Tags