Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Chhath Puja Geet 2020: छठ पर्व के आखिरी दिन सुनें और गाएं भगवान सूर्य के ये दस लोक गीत, सदियों से रही है इन गीतों को गाने की परंपरा

Chhath Puja Geet 2020: छठ पर्व के आखिरी दिन सुनें और गाएं भगवान सूर्य के ये दस लोक गीत, सदियों से रही है इन गीतों को गाने की परंपरा

Chhath Puja Usha Arghya Song : अंतिम दिन छठ पूजा को उषा अर्घ्य और पारन के नाम से जाना जाता है. सुबह सूर्य देव को अर्पित की जाने वाली भेंट को बिहनिया अर्घ्य या सुबह की भेंट कहा जाता है. व्रती और परिवार के सदस्य फिर से सुबह नदी के किनारे इकट्ठा होते हैं और सूरज निकलने तक बैठते हैं. वह छठ मैया का गीत गाते हैं और पूजन करते हैं. जब सूर्य उगता है, तो सुबह का अर्घ्य जल में जाकर अर्घ्य के साथ सौरी या सुपाड़ी में चढ़ाया जाता है.

Chhath Puja
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2020 16:05:03 IST

नई दिल्ली. अंतिम दिन छठ पूजा को उषा अर्घ्य और पारन के नाम से जाना जाता है. सुबह सूर्य देव को अर्पित की जाने वाली भेंट को बिहनिया अर्घ्य या सुबह की भेंट कहा जाता है. व्रती और परिवार के सदस्य फिर से सुबह नदी के किनारे इकट्ठा होते हैं और सूरज निकलने तक बैठते हैं. वह छठ मैया का गीत गाते हैं और पूजन करते हैं. जब सूर्य उगता है, तो सुबह का अर्घ्य जल में जाकर अर्घ्य के साथ सौरी या सुपाड़ी में चढ़ाया जाता है.

सुबह प्रसाद के बाद व्रती एक-दूसरे को प्रसाद वितरित करते हैं और घाट पर बड़ों से आशीर्वाद लेते हैं. इसके बाद, वे घर वापस आ जाते हैं. घाट से लौटने के बाद, व्रती अदरक और पानी लेकर अपने 36 घंटे के लंबे उपवास को तोड़ते हैं. उसके बाद स्वादिष्ट भोजन तैयार किया जाता है और व्रती को खाने के लिए दिया जाता है. इसे परान या परना कहते हैं. जैसा कि वह बहुत लंबे समय तक उपवास करते हैं, वे आमतौर पर उस दिन हल्का भोजन लेते हैं. इस तरह चार दिनों तक चलने वाली छठ पूजा लगी हुई है.

अंतिम दिन भक्त अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ घाटों पर पहुंचते हैं और उगते सूर्य को भोग अर्घ्य (सुबह का प्रसाद) चढ़ाते हैं. घाटों पर, भक्त अर्घ्य (अर्पण) के बाद चैथी माया की पूजा करने के लिए अपने घुटनों के बल झुक जाते हैं. वे ठेकुआ वितरित करते हैं और फिर घर पहुंचने के बाद अपना उपवास तोड़ते हैं. आज हम आपको बताते हैं पारन के दस मशहूर गीत. इस बार 21 नवंबर शनिवार को छठ पूजा का 4 वां दिन है.

Chhath Puja Sandhya Arghya Song: संध्या अर्घ्य के दिन सूने यह दस लोक गीत मन हो जाएगा आनंदित

Chhath Puja 2020 Vrat Katha in Hindi: जानें क्यों मनाई जाती है छठ, क्या है इसके पीछे की पौराणिक कथा

Tags