Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Dhanteras 2022: धनतेरस पर न करें ये गलतियां, हो जाएंगे कंगाल

Dhanteras 2022: धनतेरस पर न करें ये गलतियां, हो जाएंगे कंगाल

नई दिल्ली. धनतेरस को धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है, धनतेरस के दिन देवाताओं के वैद्य धन्वंतरी की जयंती मनाई जाती है और लोग शुभ मुहूर्त में सोना, चांदी या अन्य वस्तुओं की खरीदारी करते हैं, जिससे उनके घर धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है. धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक माह के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2022 16:57:37 IST

नई दिल्ली. धनतेरस को धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है, धनतेरस के दिन देवाताओं के वैद्य धन्वंतरी की जयंती मनाई जाती है और लोग शुभ मुहूर्त में सोना, चांदी या अन्य वस्तुओं की खरीदारी करते हैं, जिससे उनके घर धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है. धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी​ तिथि को मनाया जाता है. इस साल 22 और 23 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जाता है, ऐसे में आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, आइए आपको बताते हैं-

नुकीली चीज़ें न खरीदें

ध्यान रखें कि धनतेरस के दिन नुकीली चीज़ें गलती से भी न खरीदें. कहा जाता है कि ऐसी चीज़ें घर लाने से कलेश बढ़ता है, इसलिए ऐसी चीज़ों को बिल्कुल न खरीदें.

प्लास्टिक की चीज़ें

धनतेरस के दिन प्लास्टिक से बनी चीज़ें न खरीदें, इस दिन सोना, चांदी, पीतल आदि खरीदा जाता है. इस दिन प्लास्टिक की चीज़ें बिल्कुल न खरीदें.

एल्युमिनियम-स्टील

स्टील और एल्युमिनियम को शुद्ध धातु नहीं माना जाता है, कई लोग धनतेरस के दौरान ये खरीदते हैं लेकिन ये शुभ नहीं माना जाता है. कहा जाता है कि एल्युमिनियम पर राहु का प्रभाव रहता है जो जीवन में कई मुश्किलें पैदा कर सकता हैं, वहीं शास्त्रों के मुताबिक धनतेरस पर पीतल, सोना या चांदी धातु ही खरीदना शुभ माना गया है.

आर्टिफिशियल गहनें

बहुत लोगों को आर्टिफिशियल गहनें अच्छे लगते हैं, लेकिन धनतेरस के दौरान इन्हें खरीदना अशुभ माना जाता है, कहा जाता है कि इन्हें खरीदने से घर में दरिद्रता आती है.

कांच

धनतेरस पर कांच के बर्तन या कांच की कोई भी चीज़ खरीदना अशुभ माना जाता है, कहते हैं कांच में भी राहू का वास होता हैं, इसी के साथ धनतेरस पर चीनी के बर्तन या गमले भी नहीं खरीदने चाहिए, ये भी अशुभ माना जाता है.

 

NBF National Conclave: बीजेडी सांसद सस्मित बोले- ‘अगर कहानियों में दम है, तो राष्ट्रीय मीडिया भी इग्नोर नहीं कर सकता’

Rozgar Mela : पीएम मोदी ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ, 75 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र