Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Dhanteras 2023: आज है धनतेरस, जानें किस मुहूर्त में करें खरीदारी

Dhanteras 2023: आज है धनतेरस, जानें किस मुहूर्त में करें खरीदारी

नई दिल्ली: धनतेरस के दिन नई चीजें खरीदने की धार्मिक परंपरा है. इस दिन कोई भी नई चीज खरीदकर लाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. कुछ भी नई चीज खरीदने से पहले इस दिन शुभ मुहूर्त देखा जाता है और इसके अनुसार ही खरीदारी की जाती है. इस दिन से ही दिवाली […]

Dhanteras 2023
inkhbar News
  • Last Updated: November 10, 2023 09:44:09 IST

नई दिल्ली: धनतेरस के दिन नई चीजें खरीदने की धार्मिक परंपरा है. इस दिन कोई भी नई चीज खरीदकर लाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. कुछ भी नई चीज खरीदने से पहले इस दिन शुभ मुहूर्त देखा जाता है और इसके अनुसार ही खरीदारी की जाती है. इस दिन से ही दिवाली के पंचदिवसीय महापर्व की शुरुआत हो जाती है।

धनतेरस के दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति खरीदने की मान्यता है. आप इस दिन लक्ष्मी-गणेश की सोना चांदी की मूर्ति भी खरीद सकते हैं. इस दिन खरीदे गए सोना चांदी के सिक्के भी शुभ के रूप में माना जाता है. सोने-चांदी के अलावा आप तांबे, स्टील और पीतल की वस्तुएं भी खरीद सकते हैं।

खरीदारी का शुभ मुहूर्त

खरीदारी के लिए धनतेरस का दिन ही शुभ माना जाता है, लेकिन पंचांग के मुताबिक दस नवंबर धनतेरस के दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 56 मिनट से शुरू होकर 2 बजकर 6 मिनट तक रहेगा. उसके बाद शाम 4 बजकर 16 मिनट से 5 बजकर 26 मिनट तक रहेगा।

पूजा का शुभ मुहूर्त

धनतेरस के दिन भगवान गणेश, मां लक्ष्मी और धन देवता कुबेर भगवान की पूजा की जाती है. हिंदू पंचांग के मुताबिक आज धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 47 मिनट से शुरू होकर 7 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. इन दो घंटों के दौरान आप माता का पूजन कर सकते हैं. साथ ही धनतेरस पर दीपदान के लिए शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 47 मिनट से 8 बजकर 26 मिनट तक है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन