Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • भूलकर भी तुलसी के पास न रखें ये पौधे, घर में नकारात्मक उर्जा से लेकर फैल सकती है अशांति

भूलकर भी तुलसी के पास न रखें ये पौधे, घर में नकारात्मक उर्जा से लेकर फैल सकती है अशांति

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा विशेष महत्व रखता है और इसे घर में शुभता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे के पास कुछ विशेष पौधों को नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे घर की सुख-शांति प्रभावित हो सकती है।

Tulsi plant
inkhbar News
  • Last Updated: December 17, 2024 15:55:24 IST

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा विशेष महत्व रखता है और इसे घर में शुभता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे के पास कुछ विशेष पौधों को नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे घर की सुख-शांति प्रभावित हो सकती है।

शमी का पौधा

वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार, तुलसी के पास शमी का पौधा नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। यदि दोनों पौधे घर में हैं, तो उनके बीच कम से कम 4-5 फीट की दूरी रखें।

कांटेदार पौधे (जैसे कैक्टस)

तुलसी के पास कांटेदार पौधे नहीं रखने चाहिए, क्योंकि इन्हें केतु ग्रह से जोड़ा जाता है, जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है। कैक्टस जैसे पौधों को घर के अंदर या तुलसी के पास रखने से बचना चाहिए।

दूधिया रस वाले पौधे

ऐसे पौधे जिनमें से दूध जैसा तरल पदार्थ निकलता है, उन्हें तुलसी के पास नहीं रखना चाहिए। इससे घर में नकारात्मकता बढ़ सकती है और परिवार में कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

तुलसी लगाने की उचित दिशा

वास्तु शास्त्र में तुलसी को ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में लगाना शुभ माना गया है। साथ ही, ऐसे स्थान का चयन करें जहां पर्याप्त धूप आती हो, क्योंकि अंधेरे स्थान पर तुलसी रखने से अशुभ परिणाम मिल सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा माना गया है कि तुलसी के पास कभी ऐसा पौधा नहीं रखना चाहिए जिसमें से दूध जैसा तरल पदार्थ निकलता हो। क्योंकि इससे घर में नकारात्मकता बढ़ने लगती है, जिसे परिवार में लड़ाई-झगड़ा की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

कहां लगाएं तुलसी का पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) को तुलसी को लगाने के लिए बेहद शुभ माना गया है। इसके साथ ही तुलसी का पौधा लगाने के लिए हमेशा ऐसा स्थान चुनें जहां सूरज की सीधी धूप आती हो। तुलसी को कभी भी अंधेरे स्थान पर न रखें। ऐसा करने से जातक को शुभ की जगह अशुभ परिणाम मिलने लगते हैं।

Also Read…

एडल्ट फिल्म बनाने को लेकर राज कुंद्रा ने कह डाली ये बात, 3 साल बाद तोड़ी चुप्पी

VIDEO: हाथों से विकलांग शख्स ने किया ऐसा कारनामा, वीडियो देखकर भावुक हुए लोग