Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • अपने बाथरूम में भूलकर भी न रखें ये सामान, नहीं तो होगा भारी नुकसान

अपने बाथरूम में भूलकर भी न रखें ये सामान, नहीं तो होगा भारी नुकसान

Vastu Tips for washroom: घर में रखी छोटी से छोटी चीज आपके घर और जीवन के वास्तु को बर्बाद कर सकती है। इससे आपको भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। ऐसे में घर में रखी हर एक वस्तु को वास्तु के अनुसार ही रखना चाहिए। जब हम घर की बात करते हैं तो हमारा […]

अपने बाथरूम में भूलकर भी न रखें ये सामान, नहीं तो होगा भारी नुकसान
inkhbar News
  • Last Updated: January 10, 2023 19:51:42 IST

Vastu Tips for washroom: घर में रखी छोटी से छोटी चीज आपके घर और जीवन के वास्तु को बर्बाद कर सकती है। इससे आपको भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। ऐसे में घर में रखी हर एक वस्तु को वास्तु के अनुसार ही रखना चाहिए। जब हम घर की बात करते हैं तो हमारा मतलब सिर्फ बेडरूम या लिविंग रूम से नहीं होता, बल्कि किचन, टैरेस और बाथरूम और किचन और बाथरूम को सबसे अहम माना जाता है। यदि आपका बाथरूम वास्तु के अनुरूप नहीं है तो जीवन में दरिद्रता घर में प्रवेश कर जाती है और पैसा जल्दी खत्म होने लगता है। दरअसल, छोटी-छोटी तरकीबों से बाथरूम के वास्तु को ठीक किया जा सकता है। आइये आपको इस बारे में बताते हैं:

 

पुरानी चप्पल

कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका बाथरूम में होना अशुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके बाथरूम में थोड़ा सा फटा हुआ या घिसा हुआ चप्पल काफी वक़्त से पड़ा हुआ है तो यह पूरे घर के वातावरण को नकारात्मक ऊर्जा से भर सकता है। इसलिए बाथरूम वाले चप्पल भी अच्छी हालत में होने चाहिए।

 

टूटा हुआ शीशा

बाथरूम में गलती से भी टूटा हुआ शीशा नहीं लगाना चाहिए। वास्तु दोष का यह एक प्रमुख कारण है। ऐसे में आप टूटे हुए बाथरूम के शीशे को तुरंत हटा दें। इससे नकारात्मक ऊर्जा फैलती है। साथ ही इससे आर्थिक हानि हो सकती है।

 

गीले कपड़े

लोग कई बार नहाने के बाद अपने गीले कपड़े बाथरूम में भूल जाते हैं। इससे घर में चारों ओर नकारात्मकता फैलती है। इस कारण सूर्य दोष का भी आभास होता है। इसलिए अपनी इस आदत को सुधारें और कभी भी गीले कपड़ों को बाथरूम में स्टोर न करें।

 

खाली बाल्टी

बाथरूम में खाली बाल्टी रखना भी अपशकुन माना जाता है। इसलिए आप हमेशा बाथरूम में रखी बाल्टी में पानी रखें। खाली बाल्टी को लेकर नकारात्मकता आपको परेशान कर सकती है।

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

यह भी पढ़ें

 

Vastu Tips: पर्स में भी न रखें ये 4 चीजें, बना देगी कंगाल….. जानिये वजह

धर्म : जानिए धूप जलाने से मिलते हैं ये चमत्कारी फायदे!

 

 

 

Tags