Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • अन्नपूर्णा जयंती के दिन करें इन चीजों का दान, घर में नहीं होगी लक्ष्मी की कमी !

अन्नपूर्णा जयंती के दिन करें इन चीजों का दान, घर में नहीं होगी लक्ष्मी की कमी !

अन्नपूर्णा जयंती के दिन मां अन्नपूर्णा की पूजा की जाती है. जो भी व्यक्ति इस दिन मां अन्नपूर्णा की पूजा करता है, उसका घर धन-धान्य और खुशियों से भरा रहता है. इस दिन दान भी करना चाहिए. अन्नपूर्णा जयंती के दिन दान का भी बहुत महत्व है.

AanPurna Devi
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2024 16:42:43 IST

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में अन्नपूर्णा जयंती का दिन मां अन्नपूर्णा को समर्पित है. जो भी व्यक्ति अन्नपूर्णा जयंती पर मां की पूजा करता है, उसका घर धन-धान्य और खुशियों से भरा रहता है. जो लोग इस दिन पूरे विधि-विधान से मां की पूजा करते हैं. मां अन्नपूर्णा उनके जीवन के सभी दुखों को दूर करती हैं. इस दिन दान का भी बहुत महत्व है. ऐसे में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जानिए इस दिन किन चीजों का दान करना शुभ माना जाता है.

हिंदू पंचांग के मुताबिक हर साल मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा तिथि को अन्नपूर्णा जयंती होती है. इस साल मार्गशीर्ष पूर्णिमा तिथि 14 दिसंबर को शाम 4:58 बजे से शुरू होगी. यह तिथि 15 दिसंबर को दोपहर 2:31 बजे समाप्त होगी. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार अन्नपूर्णा जयंती 15 दिसंबर को होगी.

इन चीजों का करें दान

अन्नपूर्णा जयंती के दिन जरूरतमंदों को भोजन और वस्त्र दान करें. अन्नपूर्णा जयंती के दिन भोजन और वस्त्र दान करना शुभ होता है. जो कोई भी इस दिन भोजन और वस्त्र दान करता है, उसका जीवन हमेशा अन्न और धन के भंडार से भरा रहता है. जो लोग इस दिन अन्न और वस्त्र दान करते हैं उन्हें जीवन में शुभ फल प्राप्त होते हैं.

अन्नपूर्णा जयंती 2024 पूजा विधि

अन्नपूर्णा जयंती के दिन सुबह स्नान करके साफ कपड़े पहनें. फिर पूजा स्थल को गंगाजल से शुद्ध करें. अगर आप इस दिन व्रत रखना चाहते हैं तो पहले व्रत का संकल्प लें. पूजा से पहले पूजा स्थल पर मां अन्नपूर्णा की मूर्ति या तस्वीर रखें. इसके बाद मां के सामने धूप और दीप जलाएं. अन्नपूर्णा माता को हलवा, पूरी का भोग लगाएं. पूजा के दौरान मां अन्नपूर्णा के स्तोत्र और मंत्रों का जाप करना शुभ होता है.

ये भी पढ़े: जगदीप धनखड़ को पद से हटाने की मांग को लेकर विपक्ष ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव, टीएमसी ने सदन से किया वॉकआउट