Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Durga Ashtami 2019: नवरात्रि के आठवें दिन दुर्गा अष्‍टमी पर ये उपाय कर देंगे धन की परेशानी दूर

Durga Ashtami 2019: नवरात्रि के आठवें दिन दुर्गा अष्‍टमी पर ये उपाय कर देंगे धन की परेशानी दूर

Durga Ashtami 2019: नवरात्रि के नौ दिन बेहद शुभ माने जाते हैं. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. मां दुर्गा के लिए नौ दिन व्रत करने वालों और मां दुर्गा की पूजा करने वालों पर मां का आशीर्वाद बना रहता है. इन नौ दिनों का सबसे अहम दिन आठवां दिन यानि दुर्गा अष्टमी माना जाता है. जानें इस दिन क्या उपाय करें जिससे जीवन में धन लाभ बना रहे.

Durga Ashtami 2019
inkhbar News
  • Last Updated: April 12, 2019 15:12:28 IST

नई दिल्ली. हिंदू धर्म के अनुसार नया साल और नवरात्रि चल रहे हैं. नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. शनिवार को नवरात्रि का आठवां दिन है. नवरात्र के हर दिन का अलग महत्व है लेकिन आठवें दिन यानि अष्टमी का विशेष महत्व है. इस दिन को दर्गा अष्टमी कहा जाता है. इस दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है.

माना जाता है कि इस दिन मां दुर्गा की पूजा करने से जीवन से धन कष्ट दूर हो जाता है. मां दुर्गा के भक्तों की आर्थिक समस्या हल हो जाती है. हालांकि इसके लिए मां दुर्गा की पूजा के साथ विशेष उपाय करने होंगे. जो व्यक्ति लंबे समय से आर्थिक समस्या से जुझ रहे हों उन्हें ये उपाय करने चाहिए.

क्या उपाए करें

– इस दिन मां दुर्गा के गौरी रूप महागौरी की पूजा करनी चाहिए.
– मां गौरी एक कन्या रूप है जिनकी उम्र आठ साल मानी जाती है.
– इस दिन कन्या पूजन किया जाता है और मां गौरी मान कर कन्याओं को भोग लगाया जाता है.
– इनका प्रिय रंग सफेद माना जाता है.
– मां गौरी को सफेद रंग का कपड़ा और फूल चढ़ाएं.

कैसे करें उपाय
– महागौरी की पूजा के लिए दूध से भरी कटोरी में चांदी का सिक्का रखकर उन्‍हें चढ़ाएं.
– इसी सिक्के को अपने पर्स या तिजोरी में रखें.
– मां को सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं.
– कन्याओं को भोग लगाने के लिए हलवा और चना बनाएं.
– पूजा में 2 से 10 साल की कन्याओं को भोग लगाएं.
– कन्याओं का पैर धोएं और रोली, कुमकुम और अक्षत का टीका लगाएं.
– उनकी कलाई पर मौली बाधें, माला चढ़ाएं और उनकी आरती करें.
– कन्याओं को भोग लगाएं और पैर छूकर कन्याओं से आशीर्वाद लें.

Happy Durga ashtami 2019 wishes: दुर्गा अष्टमी 2019 पर अपनों को ये व्हाट्सएप, फेसबुक विशेज और फोटो भेज दें शुभकामनाएं

Ashtami 2019 April: चैत्र नवरात्रि 2019, अष्टमी नवमी का दिन, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Tags