Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Festivals and Holidays in July 2018: जुलाई माह में आएंगे 25 व्रत-त्योहार, संकष्टी चतुर्थी से होगी शुरुआत

Festivals and Holidays in July 2018: जुलाई माह में आएंगे 25 व्रत-त्योहार, संकष्टी चतुर्थी से होगी शुरुआत

Festivals and Holidays in July 2018: हिन्दू पंचांग के अनुसार जुलाई माह में 25 व्रत-त्यौहार आने वाले हैं. जुलाई महीने में कई व्रत, पूजा और त्योहार हैं जिनकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई है. इसी माह से सावन की शुरूआत, जग्गनाथ यात्रा (रथ यात्र), संकष्टी चतुर्थी, विनायक चतुर्थी, गुप्त नवरात्रि में हैं.

Festivals in May 2020 Calendar: sita navmi, mohini ekadashi, eid, parshuram jayanti, narsingh jayanti, shani jayanti and List of all festivals in month of may
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2018 18:47:54 IST

नई दिल्ली. Festivals and Holidays in July 2018: जुलाई की शुरुआत इस बार शुभ तिथि से हो रही है. पहला दिन ही संकष्टी चतुर्थी है जो कि अपने आप में बेहद शुभ दिन है. इस माह में दो चतुर्थी पड़ती है पहली विनायक चतुर्थी और दूसरी संकष्टी चतुर्थी. पूर्णिमा के बाद कृष्ण पक्ष के बाद पहली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. दूसरा जुलाई का माह इसीलिए भी मायने रखता है क्योंकि इस माह की 14 तारीख से गुप्त नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. बता दें गुप्त नवरात्रि तांत्रिक सिद्धि के लिए किए जाते हैं. इन व्रत में सुबह नहीं बल्कि देर रात में पूजा की जाती है. गुप्त नवरात्रि भी साल में दो बार आते हैं.

वहीं संकष्टी चतुर्थी, विनायक चतुर्थी, गुप्त नवरात्रि के अलावा 14 जुलाई से जगन्नाथ रथ यात्रा और श्रीराम बलराम रथोत्सव भी शुरू हो रहा है. वैष्णव धर्म की मान्यता है कि राधा और श्रीकृष्ण की युगल मूर्ति के प्रतीक स्वयं श्री जगन्नाथ जी हैं और जगन्नाथ शब्द का अर्थ जगत के स्वामी से है. इसके अलावा 20 जुलाई को दुर्गाष्टमी होगी. इस बार देवशयनी एकादशी 23 को होगी और गौरी व्रत शुरू होगा. वहीं सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण भी जुलाई में ही पड़ रहा है.

27 जुलाई, शुक्रवार को चंद्र ग्रहण लगने वाला है. बताया जा रहा है कि यह चंद्र ग्रहण काफी लंबा होगा. 104 साल बाद ऐसा योग बन रहा है. इसके बाद 28 जुलाई शनिवार से सावन प्रारंभ, पार्थिव पूजन आरंभ हो जाएगा. सावन भोले नाथ की पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है. हालांकि पहला सोमवार व्रत 30 जुलाई से हो गया. इस माह दुर्गा यात्रा 31 जुलाई से शुरू होगी. हिन्दू पंचांग के अनुसार जुलाई माह में 25 व्रत-त्यौहार आने वाले हैं.

जुलाई माह में पड़ रहे तीज-त्योहार, व्रत (Festivals and Holidays in July 2018)
1 जुलाई रविवार: संकष्टी चतुर्थी 2018
6 जुलाई शुक्रवार: कालाष्टमी, शीतलाष्टमी, भैरवाष्टमी, इंद्राणी पूजा
9 जुलाई, सोमवार: योगिनी एकादशी 2018, मासिक कार्तिगाई
10 जुलाई, मंगलवार: भौम प्रदोष व्रत, रोहिणी व्रत
11 जुलाई, बुधवार: मासिक शिवरात्रि
12 जुलाई, गुरुवार: दर्श अमावस्या, श्राद्ध की अमावस्या
13 जुलाई शक्रवार : आषाढ़ अमावस्या 2018, सूर्य ग्रहण 2018, गुप्त नवरात्रि प्रारंभ
14 जुलाई, शनिवार: चंद्र दर्शन, जगन्नाथ रथ यात्रा, श्रीराम-बलराम रथोत्सव, मनोरथ द्वितीय गुप्त नवरात्रि आरंभ
15 जुलाई, रविवार: मु.म. जिल्काद हि. 1439
16 जुलाई, सोमवार: विनायक चतुर्थी, कर्क संक्रान्ति
17 जुलाई, मंगलवार: स्कन्द पंचमी, हेरा पंचमी-उड़ीसा, कर्क संक्रांति
18 जुलाई, बुधवार: स्कन्द षष्ठी, कर्दम षष्ठी
19 जुलाई, गुरुवार: अष्टाह्निका विधान प्रारंभ
20 जुलाई, शुक्रवार: मासिक दुर्गाष्टमी, परशुराम अष्टमी-उड़ीसा, खर्ची पूजा (त्रिपुरा)
21 जुलाई, शनिवार: भड्डली नवमी, कन्दर्प नवमी, गुप्त नवरात्र समाप्त
22 जुलाई, रविवार: आशा दशमी, गिरिजा पूजा

फैमिली गुरु: जय मदान के इस उपाय से झटपट दूर होंगे चेहरे के मुंहासे

गुरु मंत्र: इस योग की वजह से बच्चों को लगती है नशे की लत, अपनाएं ये अचूक उपाय

Tags