Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • गुरु मंत्र: जानिए डिप्रेशन या तनाव कब आपके लिए जानलेवा हो जाता है

गुरु मंत्र: जानिए डिप्रेशन या तनाव कब आपके लिए जानलेवा हो जाता है

इंडिया न्यूज के शो गुरु मंत्र में इसके अलावा कई विषयों पर बात होगी. जैसे डिप्रेशन और तनाव कब आपके लिए जानलेवा हो जाते है?, मौत को गले लगाना क्यों आसान लगने लगता है और इससे कैसे बचाव होगा, ऐसे में कौन सी पूजा आपको लाभ पहुंचाएगी और दिल टूटने के बाद डिप्रेशन से बाहर निकलने के अचूक उपाय आदि.

guru mantra on depression
inkhbar News
  • Last Updated: February 4, 2018 16:29:23 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरु मंत्र में आज डिप्रेशन के विषय पर बात होगी. वैज्ञानिको के अनुसार भी डिप्रेशन लोगों के लिए सबसे घातक बीमारी मानी जाती है. बदलती दिनचर्या और बिजी शड्यूल की वजह से लोगों दिन प्रतिदिन डिप्रेशन का शिकार होते जा रहा हैं. डिप्रेशन इतनी घातक बीमारी है कि जब ये बढ़ जाए तो ये इंसान को जान देने पर भी मजबूर कर देती है. इसीलिए आज शो में इस विषय पर बताया जाएगा कि किन कारणों की वजह से डिप्रेशन होता है और कुंडली के ग्रहों की वजह से डिप्रेशन बढ़ जाता है.

जब इंसान का तनाव इतना बढ़ जाए कि वो जान देने पर उतारू हो जाए तो इसके लक्षण के बारे में भी गुरु जी ने बताया. उन्होंने बताया कि जब भी जन्मकुंडली में राहू और बुध खराब स्थिति में आ जाए तो इंसान डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. जब राहू और बुध कुंडली में सही स्थान पर नहीं होता तो व्यक्ति को छोटी-छोटी बात इतनी गहरी चुभ जाती है वो हर किसी को पराया समझने लगाता है. ऐसे में इंसान खुद को दूसरों से अलग करने लगता है और उसे लगता है कि कोई भी उसका भला नहीं चाहता है.

इंडिया न्यूज के शो गुरु मंत्र में इसके अलावा कई विषयों पर बात होगी. जैसे डिप्रेशन और तनाव कब आपके लिए जानलेवा हो जाते है?, मौत को गले लगाना क्यों आसान लगने लगता है और इससे कैसे बचाव होगा, ऐसे में कौन सी पूजा आपको लाभ पहुंचाएगी और दिल टूटने के बाद डिप्रेशन से बाहर निकलने के अचूक उपाय. अगर आप भी डिप्रेशन से जुड़े किसी भी विषय पर सवाल पूछना चाहते हैं तो आपके सभी सवालों के जवाब इंडिया न्यूज के खास शो गुरु मंत्र में गुरु विशिष्ठ जी.

गुरु मंत्र: शनि की ये खास चाल बनाएगी आपको धनवान

गुरु मंत्र: पूजा पाठ से कैसे मिलेगी सुख- समृद्धि? घर के मंदिर में ये सावधानी बरतें

Tags