Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Guruwar Totke: गुरुवार के तीन असरदार टोटके आपका भाग्य चमका देंगे, विष्णु जी की बरसेगी कृपा

Guruwar Totke: गुरुवार के तीन असरदार टोटके आपका भाग्य चमका देंगे, विष्णु जी की बरसेगी कृपा

Guruwar Totke: विष्णु भगवान की पूजा- अराधना गुरुवार के दिन की जाती है. मान्यता है भक्तों से प्रसन्न होकर गुरुदेव उनकी सभी परेशानी दूर कर देते हैं. अगर आप भी विवाह, धन, कारोबार से संबंधी परेशानी से जूझ रहे हैं तो उसका इलाज गुरुवार के कुछ टोटकों में छिपा है.

Guruwar Totke
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2019 14:47:38 IST

नई दिल्ली. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान बताया जाता है. माना जाता है कि पीला रंग बृहस्पति देव को काफी ज्यादा प्रिय है इसी वजह से भक्त गुरुवार के दिन गुरुदेव को प्रसन्न करने के लिए पीले वस्त्रों को धारण करते हैं. इसके साथ ही काफी लोग गुरुवार के दिन पीले रंग की चीजों का भी दान करते हैं.

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार के दिन अगर कोई व्यक्ति सच्चे दिल से गुरुदेव की पूजा-अराधना करे तो उसके जीवन में विवाह से संबंधित सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और जीवन में सुख-शांति की बढ़ोतरी होती है. साथ-साथ आर्थिक हालत में मजबूती आती है.

गुरुवार का पहला टोटका

अगर शादी नहीं हो पा रही या लगातार अड़चनें आ रही हैं या योग्य जीवनसाथी की तलाश है तो गुरुवार के दिन केले के पेड़ पर जल चढ़ाएं जिसके बाद शुद्ध घी में दीप जलाकर गुरु के 108 नामों का उच्चारण करें. माना जाता है कि ऐसा करने से आपकी सभी बाधाएं दूर होंगी.

गुरुवार का दूसरा टोटका

अगर कारोबार में लगातार नुकसान हो रहा है या काम ठप्प पड़ गया है तो उसका इलाज गुरुवार को बताया गया है. बिजनेस में लगातार घाटा आ रहा है तो उसके निवारण के लिए कार्यस्थल पर बने मंदिर में हल्दी की माला लटका दें. साथ ही ज्यादा से ज्यादा पीले रंग की चीजों का इस्तेमाल करें.

गुरुवार का तीसरा टोटका

अगर घर में दरिद्रता और नकारात्मकता प्रवेश कर चुकी हैं तो उसे दूर करने के लिए गुरुवार के दिन एक उपाय बताया गया है. ख्याल रहे कि गुरुवार को आपके घर में कोई भी महिला अपने बाल न धोए. साथ ही नाखून काटने से भी बचें. ऐसा करने से घर में खुशियां आएंगी.

Ravivar ke Totke: रविवार के ये असरदार उपाय चमका देंगे भाग्य, दूर होंगे संकट, होगी धन की बारिश

November Monthly Horoscope 2019: जानिए कैसा बीतेगा नवंबर महीना, किस राशि की चमक जाएगी किस्मत

Tags