नई दिल्ली. इस साल कल यानी 29 सितंबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. 6 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी मनाई जाएगी. 7 अक्टूबर को महानवमी के पूजन के बाद 8 अक्टूबर को विजयदशमी मनाई जाएगी. नवरात्रि के त्यौहार के दिन नौं दिनों तक मां दुर्गा के अलग अलग रूपों की पूजा की जाती है. पूरे देश में यह त्यौहार बड़ी ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. नवरात्र में दुर्गा मां के नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कुष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जाती है.
नवरात्रि के एक दिन पहले कलश स्थापना की जाती है. नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ भक्त व्रत भी रखते हैं. इस दौर कई घर मां दुर्गा की आराधना के लिए जागरण का आयोजन करते हैं. नवरात्रि के खास मौके पर लोग एक दूसरे को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए शुभकामनाएं देते हैं. शारदीय नवरात्रि के इस खास मौके पर आपके लिए लेकर आए हैं नवरात्रि मैसेज, कोटेशन, स्टेटस, इमेज जिसे आप अपने शुभचिंतकों रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजकर उन्हें विश कर सकते हैं.
जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति का आधार है माँ
हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ
नवरात्रि की शुभकामनाएं
लक्ष्मी जी का हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का निवास हो
माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो
आपके जीवन में हमेशा प्रकाश हो
हैप्पी चैत्र दुर्गा पूजा
!! जय माता दी !!
मां दुर्गा से विनती है की आप सभी के जीवन में सुख,
समृद्धि, ध्यान, यश प्रदान करें!! हैप्पी नवरात्र!!
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ
“जय माता दी” हैप्पी नवरात्रि 2019
https://www.youtube.com/watch?v=VQtM38gfeks
दुख हरती, मंगल करती जय जय जय मां भगवती!
आप सभी को नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!!
दूर की सुनती हैं माँ.. पास की सुनती हैं माँ
माँ तो अखिर माँ हैं
माँ तो हर मज़बूर की सुनती हैं॥
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
शुभ नवरात्रि
https://www.youtube.com/watch?v=yNlv88eBWyM
माँ दुर्गा की असीम कृपा से आप सबका
जीवन सदा हँसता मुस्कुराता रहे
इसीलिए प्रेम से बोलो जय माता दी
हैप्पी नवरात्री
हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
माँ की ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलो को मर्म मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार
कुछ न कुछ जरुर मिलता है
॥शुभ नवरात्री॥