Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Holi Ke Totke: होली के ये चमत्कारी टोटके आपके जीवन को खुशियों भर देंगे, हो जाएंगे मालामाल

Holi Ke Totke: होली के ये चमत्कारी टोटके आपके जीवन को खुशियों भर देंगे, हो जाएंगे मालामाल

Holi Ke Totke: देशभर में होली का त्योहार 9-10 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में होली पर पूजा का भी खास महत्व बताया गया है. इस दिन कई ऐसे उपाय भी बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

Holi Ke Totke: these tricks for holika dehen holi 2020 makes you rich full of wealth
inkhbar News
  • Last Updated: February 26, 2020 16:26:52 IST

नई दिल्ली. होली का त्योहार देशभर में 9-10 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा. रंगों का त्योहार कहे जाने वाले होली के पर्व में लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई देते हैं. हिंदू धर्म में होली पर पूजा का भी खास महत्व बताया गया है. साल भर की शांति के लिए इस दिन पूजा अराधना की जाती है. कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी रूप से परेशान है तो होली पर कुछ उपाय करने से इन परेशानियों का हल हो सकता है. नीचे जानिए होली के चमत्कारी टोटकों के बारे में.

1. अगर आप किसी तरह की शारीरिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो होलिका दहन वाले स्थल से शुद्ध भभूत उठाकर अपनी सोने वाली जगह पर डाल दें या किसी कागज और कपड़े में बांधकर रख दें. ऐसा करने से आपकी सेहत से जुड़ी परेशानी या बीमारी ठीक होगी.

2. अगर आप कारोबार या नौकरी से संबंधित परेशानी में हैं तो होलिका दहन की पूजा में नारियल जरूर चढ़ाएं.

3. अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं फिर आपको शिक्षा या किसी भी प्रतियोगिता में सफलता नहीं मिलती तो आप होलिका दहन स्थल पर नारियल के साथ- साथ पान सुपारी भी अर्पित करें.

4. परिवार की सुख-शांति, बरकत और कलेश दूर करने के लिए होलिका दहन की पूजा में जौं का आता शामिल करें.

5. अगर आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं या घर में बरकत नहीं है तो होलिका दहन स्थल से राख लाकर अपने पर्स और पैसे रखने वाली जगह पर ये राख रख दें. ऐसा करने घर में प्रवेश कर चुकी नकारात्मकता दूर होगी और जीवन अच्छा होगा. 

Holi Colours Removing Tips: होली पर लगे जिद्दी रंग आपकी त्वचा और बालों के लिए हो सकते हैं खतरनाक, इन टिप्स का रखें ध्यान

Holi Ke Totke: होली के इन टोटकों से खुल जाएगी किस्मत, आर्थिक तंगी होगी दूर, चल जाएगा ठप्प कारोबार

Tags