नई दिल्ली : फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की रात को होलिका दहन किया जाता है और उसके अगले दिन होली मनाई जाती है. बता दें कि इस साल होली का त्योहार 25 मार्च को होगा, और इस बार होली का रंग बदला हुआ होगा, क्योंकि उसी दिन 2024 का पहला चंद्र ग्रहण भी लगेगा. दरअसल सूर्य ग्रहण एक ऐसा खगोलीय घटना है, जिसे धार्मिक परिदृश्य में इसे शुभ नहीं माना जाता है, और कहा जाता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान कई तरह की नकारात्मक ऊर्जा निकलती है, जिसका असर पूरे ब्रह्मांड पर पड़ता है.
2024 का पहला चंद्र ग्रहण
बता दें कि इसलिए इस साल होली पर इस चंद्र ग्रहण का लगना बिलकुल भी शुभ नहीं माना जा रहा है. तो चलिए जानते हैं कि 25 मार्च को होली वाले दिन चंद्र ग्रहण कब लगने वाला है और रंगों के त्योहार पर इसका क्या प्रभाव होने वाला है…
पहला चंद्र ग्रहण
हिंदी कैलेंडर के अनुसार चंद्र ग्रहण फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा यानी सोमवार 25 मार्च 2024 को लगेगा. ये चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू हो जाएगा, जो दोपहर 03 बजकर 02 मिनट तक होगा. मैं आपको बता कि ये चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। अत: इसका सूतक काल भी अमान्य होगी तथा होली उत्सव पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसलिए आप बिना किसी टेंशन के होली का त्योहार ख़ुशी से मना सकते हैं.
राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
दरअसल साल 2024 का ये पहला चंद्र ग्रहण अमेरिका, जापान, रूस के कुछ ही हिस्से, आयरलैंड, इंग्लैंड, स्पेन, पुर्तगाल, इटली, जर्मनी, फ्रांस, हॉलैंड, बेल्जियम, दक्षिणी नॉर्वे और स्विट्जरलैंड में दिखाई दे सकता है. बता दें कि 25 मार्च को लगने वाला ये चंद्र ग्रहण का प्रभाव सारी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ ही राशि के जातकों पर इसका खास असर देखने को मिल सकता है, और ज्योतिष के मुताबिक मिथुन, सिंह, मकर और धनु राशि के जातकों पर इस चंद्र ग्रहण का काफी शुभ असर देखने को मिलेगा.
CM : महाराष्ट्र के पूर्व CM और शिवसेना के दिग्गज नेता मनोहर जोशी का निधन