Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Horoscope Today Saturday 14 July 2019 In Hindi: मकर राशि वाले को इस सप्ताह मिलेगा आर्थिक लाभ

Horoscope Today Saturday 14 July 2019 In Hindi: मकर राशि वाले को इस सप्ताह मिलेगा आर्थिक लाभ

Horoscope Today Saturday 14 July 2019 In Hindi: आज हम आपको बता रहे हैं शनिवार 13 जुलाई का मेष, वृषभ, कुंभ और मीन राशि समेत सभी राशियों का राशिफल. जानिए कैसा बीतेगा दिन और कैसे रहेगा आपका बिजनेस.

Horoscope Today Thursday 7 May 2020 in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: July 14, 2019 06:01:08 IST

नई दिल्ली. आज का राशिफल, 14 जुलाई 2019, ज्योतिष शास्त्र का व्यक्ति के जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है. राशिफल के जरिए व्यक्ति को भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में जान सकते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं शनिवार 14 जुलाई का मेष, वृषभ, कुंभ और मीन राशि समेत सभी राशियों का राशिफल.

मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल )- आपको आज थोड़ा सा संभाल कर रहना चाहिए. एकदम से अनजान लोगों पर भरोसा ना करें , कष्ट होगा. संध्या के पश्चात स्ठितियां बेहतर होंगी.

वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई )- आप आज शांति एकांत समय व्यतीत करना पसंद करेंगे. थोड़ा मेडिटेशन की तरफ भी रुचि बढ़ेगी. घर परिवार के बारे में चिन्ताएं बढ़ सकती हैं.

मिथुन ( 22 मई – 21 जून )- धीरे धीरे स्थितियां अनुकूल होती जाएंगी. अपनी अभास का अनुसरण करें शुभ होगा. दोपहर के पश्चात किसी करीबी को लेकर चिन्ता अधिक हो सकती है.

कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई )- आज किसी ऐसे व्यक्ति के साथ अनबन हो सकती है. बड़े बुज़ुर्गों का सम्मान करें आपकी समस्याएं अपने आप समाप्त हो जाएंगी.

सिंह (22 जुलाई – 21 अगस्त )- दिन की शुरुआत तो शुभ होगी लेकिन बाद में अड़चने आ सकती हैं. आज आपको कोई ऐसा समाचार प्राप्त हो सकता है जो आपके लिए थोड़ा कष्टकारी साबित हो जाए.

कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर )- भावनात्मक तौर पर आज थोड़ा सा व्याकुलता रहेगी. संतान सम्बंधित कष्ट भी सम्भव है. शाम होने तक स्थितियों को संभाल लेंगे एवं सुकून महसूस कर सकते हैं.

तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर )- जीवन में किए गए नए प्रयोग आपके लिए सार्थक स्थितियां पैदा करते जाएंगे. आपकी अंदर की आवाज आपको काफी प्रॉब्लम से बाहर निकाल सकती है. आज व्यय अधिक हो सकता है , संभाल कर रहें.

वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर )-आपके लिए दिन शुभ रहेगा. यश एवं सम्मान की स्थितियां भी बनती जाएंगी. जीवन में उत्तीर्ण रहेंगे एवं प्रेम सम्बंध सुखद होंगे.

धनु ( 22 नवम्बर -21 दिसम्बर )- ऊपरी तौर पर सब कुछ ठीक ठाक दिखाई देगा लेकिन अंदर ही अंदर कोई बात आपको बार बार कचोट रही है. किसी से अपने दिल की बात अवश्य कहें , मन हल्का तो होगा ही साथ ही में हो सकता है समस्या का समाधान भी हो जाए.

मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी )- आज किसी पिता समान व्यक्ति को लेकर चिन्तित रहेंगे. जीवन में खुश खबरी आपको तभी मिल सकती है जब आप एकाग्रचित्त हो अपने कार्यों को पूर्ण करने में लगे रहें.

कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी )- दांतों या मसूड़ों में हल्का फुल्का दर्द सम्भव है. स्थितियां धीरे धीरे अनुकूल होती जाएंगी. फिर भी मन किसी ना किसी बात को लेकर वयकूल रहेगा.

मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च )- इमोशनल ऐंजाइयटी आज आपके लिए भी थोड़ा सा बड़ सकती है. हालांकि आपकी विरोधियों को परस्त करने की क्षमता बढ़ती जाएगी. जीवन साथी के साथ शांतिपूर्ण समय व्यतीत करेंगे.

Chandra Grahan 2019 Effect Upay on Zodiac Signs: 16 जुलाई को पड़ रहा चंद्र ग्रहण, जानिए राशियों पर होने वाले बुरे असर से बचने के क्या हैं उपाय

Horoscope Today Friday 12 July 2019 In Hindi: मिथुन राशि के कारोबारियों को होगा बंपर धन लाभ

Tags